बाढ़ का खतरा. फनगो हॉल्ट के पास बढ़ा कोसी का दबाव
Advertisement
लाइन पर मंडरा रहा खतरा
बाढ़ का खतरा. फनगो हॉल्ट के पास बढ़ा कोसी का दबाव पूर्व मध्य रेल के मानसी-सहरसा रेलखंड पर स्थित फनगो हॉल्ट के समीप कोसी हर साल तांडव करती है. नदी रेल ट्रैक से सटकर बहने लगती है. दबाव बना रहता है. सिमरी बख्तियारपुर : कोसी नदी अपनी धारा बदलने के लिए कुख्यात रही है. बीते […]
पूर्व मध्य रेल के मानसी-सहरसा रेलखंड पर स्थित फनगो हॉल्ट के समीप कोसी हर साल तांडव करती है. नदी रेल ट्रैक से सटकर बहने लगती है. दबाव बना रहता है.
सिमरी बख्तियारपुर : कोसी नदी अपनी धारा बदलने के लिए कुख्यात रही है. बीते वर्ष तक फनगो हॉल्ट के समीप 15/08 से 16/00 किलोमीटर तक रेलपटरी के किनारे कोसी का दबाव बना हुआ था. लेकिन इस बार धारा ने करवट लेते 14/06 से 15/00 किलोमीटर के सामने अपना निशाना बना लिया है. यहां नदी का करंट स्पर संख्या 06 व 07 के बीच रेल पोल संख्या 14/03 से 14/06 के बीच रेलपटरी के किनारे से गुजर रहा है. इस बिंदु पर नदी तेजी से कटाव कर रही है. अभी स्थिति यह है कि 14 05 के सामने मुख्य कोसी नदी रेल पटरी से महज 20 मीटर दूर है.
लेकिन रेलवे द्वारा अब तक बचाव कार्य शुरू भी नहीं किया गया है. यदि कोसी व रेलवे का यही रूख रहा तो यहां परिचालन की अवधि बमुश्किल सप्ताह भर ही रह पायेगा.
नदी के स्वभाव को लंबे समय से परखने वाले लोग बताते हैं कि 2005 में नये स्थान पर बिछायी गयी रेलपटरी के कारण ही हर साल इस रेलखंड पर दबाव की समस्या बनती है. वे कहते हैं कि 14/03 से 14/06 के बीच रेलपुल संख्या 46 के पास तेज कटाव जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement