आफत. ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्री रहे परेशान
Advertisement
गुरुवार को मुख्य ट्रेनें चली विलंब से
आफत. ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्री रहे परेशान पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों का विलंब से चलना बदस्तूर जारी है. सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों का विलंब से चलना बदस्तूर जारी है. जो भारतीय रेल की कार्यप्रणाली पर बट्टा लगा रही है. जानकारी के […]
पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों का विलंब से चलना बदस्तूर जारी है.
सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों का विलंब से चलना बदस्तूर जारी है. जो भारतीय रेल की कार्यप्रणाली पर बट्टा लगा रही है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को सहरसा-मानसी रेलखंड की लगभग सभी ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान पर नजर डालें तो सहरसा से जुड़ी लगभग सभी ट्रेनें विलंब से खुली और पहुंची.
शुरूआत सुबह सवेरे कोसी एक्सप्रेस से करे तो गुरुवार को कोसी के पूर्णिया कोर्ट विस्तार के पहले दिन 18697 पूर्णिया कोर्ट-पटना कोसी एक्सप्रेस रात ढाई बजे के बदले तीन बजे पूर्णिया कोर्ट से खुली और सहरसा दो घंटे लेट सुबह छह बजकर 35 मिनट पर पहुंची और विलंब से चलते हुए लगभग साढ़े तीन घंटा लेट पटना पहुंची. वहीं कोसी के बाद कटिहार-जयनगर जानकी एक्सप्रेस भी विलम्ब से सहरसा से खुली.
इसके बाद 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह सात बजे के बजाय सात बजकर पच्चीस मिनट पर सहरसा से पटना के लिए रवाना हुई और लगभग एक घंटे की देरी से दोपहर बारह बजे पटना पहुंची. इसके अलावे 55533 बनमनखी-समस्तीपुर पैसेंजर सुबह साढ़े सात बजे के बजाय एक घंटा चालीस मिनट की देरी से सुबह नौ बजकर दस मिनट पर खुली. 15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस भी विलंब से सहरसा से खुली. वहीं 55567 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर सुबह साढ़े दस बजे के बजाय एक घंटा 55 मिनट की देरी से खुली.
इसके अलावे पुरबिया एक्सप्रेस भी विलम्ब से गंतव्य को रवाना हुई. जिस कारण ट्रेनों के यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, गुरुवार को उद्घाटन के बाद पहले दिन 13206 दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस पच्चीस मिनट की देरी से दानापुर से खुली. इसके अलावे 55534 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन भी एक घंटा पंद्रह मिनट की देरी से सहरसा पहुंची. वहीं गुरुवार को 13163 सियालदह-सहरसा हाटे बाजारे एक्सप्रेस भी पंद्रह मिनट की देरी से सहरसा पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement