Advertisement
सहरसा : महिलाओं ने तोड़ डाली ताड़ी की दर्जनों दुकानें
सहरसा शहर : पांच अप्रैल से शराबबंदी के साथ ताड़ी पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के बाद भी चोरी-छिपे ताड़ी बेचे जाने की बात पता चलने पर उस मुहल्ले की महिलाएं उठी व समूह में जाकर दर्जनों दुकानों को तहस-नहस कर दिया. झाड़ू व डंडे के साथ पहुंची महिलाओं ने वहां बेचने के लिए […]
सहरसा शहर : पांच अप्रैल से शराबबंदी के साथ ताड़ी पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के बाद भी चोरी-छिपे ताड़ी बेचे जाने की बात पता चलने पर उस मुहल्ले की महिलाएं उठी व समूह में जाकर दर्जनों दुकानों को तहस-नहस कर दिया. झाड़ू व डंडे के साथ पहुंची महिलाओं ने वहां बेचने के लिए रखी ताड़ी के लवनी को तोड़ डाला व गैलन में रखे ताड़ी को भी नाले में बहा दिया.
महिलाओं द्वारा जानकारी देने पर वहां उत्पाद अधीक्षक कार्यालय से पहुंचे कर्मी ने कुल छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. मामला शहरी क्षेत्र के झपड़ा टोला की है.
तोड़ दी लवनी व बहा दिया गैलन : झपड़ा टोला की मंजू देवी, सुचिता कुमारी, लीला देवी, रॉकी राज, अमित कुमार, गोपाल शर्मा, राजेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद उन्हें यहां रोजाना होने वाले मारपीट, गाली-गलौज से छुटकारा मिली थी.
वे शांत जीवन जी रहे थे. लेकिन ताड़ी व्यवसायियों को उनका शांत जीवन रास नहीं आ रहा था. वे फिर से कारोबार में जुट गये. एक बार फिर से गाली-गलौज का दौर शुरू हो गया. महिलाओं ने बताया कि पूर्ण प्रतिबंध के बाद भी ये ताड़ी बेचना बंद नही कर रहे थे. बार-बार सचेत करने के बाद भी ये लोग
अपने धंधे को बंद नहीं कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस वार्ड में अधिकांश परिवार मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं तथा कमाई का पैसा ताड़ी पीने पर खर्च कर दे रहे हैं. इसके विरूद्ध महिलाओं ने एकजुट होकर आवाज उठायी तो युवा वर्गों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया और नारायण चौधरी, अशोक चौधरी, गुरचुन चौधरी, महेश्वर चौधरी, संजय चौधरी, सिकंदर चौधरी, सुरेश चौधरी के घरों में घुसकर डिब्बे, लबनी सहित अन्य वर्तनों में रखे सैकड़ो लीटर ताड़ी को नाले में बहा दिया. साथ ही ताड़ी से सजने वाली दुकानों को भी पूरी तरह ध्वस्त किया जा सका.
छह पर मामला दर्ज
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि प्रतिबंध के बाद भी झपड़ा टोला में ताड़ी बेची जा रही थी. मुहल्ले की महिलाओं ने दुकानों को ध्वस्त कर बिक्री के लिए रखी सारी ताड़ी नष्ट कर दी. शिकायत मिलने पर उत्पाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई की. लेकिन मौके से सभी भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि ताड़ी बेचने वाले छह व्यक्तियों पर एफआइआर दर्ज कराया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement