सहरसा शहर : पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में सदर प्रखंड कहरा में हुए मतदान में मतदाताओं की जागरूकता अधिक देखी गयी. किसी भी बूथ पर थोड़ी सी भी कठिनाई क्या हुई जिला कंट्रोल रुम की घंटी घनघनाने लगी तथा अपना शिकायत दर्ज करवाते दिखे. सुबह मतदान प्रांरभ होते ही सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. पहले दो घंटे में नौ बजे तक 12.34 प्रतिशत मतदान हुआ.
वहीं 11 बजे यह प्रतिशत बढ़ कर 31.30 प्रतिशत हो गया. गर्मी बढ़ते ही मतदान प्रतिशत में कमी देखी गयी. एक बजे 40 प्रतिशत व तीन बजे 45 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि प्रखंड के कई बूथों से लोगों ने कब्जा करने व बोकस मतदान सहित पुलिस कर्मियों की कमी की शिकायत की. कहरा कुटी बूथ संख्या 81 व 82 पर अत्याधिक भीड़ व बोगस मतदान की शिकायत की गयी. वहीं मध्य विद्यालय वसुदेवा बूथ संख्या 185 से बैलेट छीन झपटी की शिकायत की गयी.
बनगांव लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय बूथ संख्या 67 पर अत्यधिक भीड़ का जमावड़ा प्रतिनियुक्त पुलिस द्वारा सुस्ती का आरोप लगाया गया. जिला कंट्रोल रूम प्रभारी सह जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदुसार मंडल, सुनील कुमार व प्रियंका भारती तत्काल इन सूचनाओं पर संबंधित अधिकारी के साथ संपर्क बनाते दिखे तथा अधिकारियों को संबंधित बूथ पर पहुंचने व वहां की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश देते रहे. वहीं आयुक्त कार्यालय द्वारा भी लगातार जिला कंट्रोल रूम से जानकारी ली जाती रही.