सहरसा सिटी : स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने के सरकार के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को इसकी जिम्मेवारी देते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. पुलिस कार्यालय में शनिवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने थानाध्यक्षों को स्पीडी ट्रायल के मामले के गवाह के उपस्थापन व सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा,
ताकि ट्रायल में तेजी लाकर दोषियों को सजा दिलाई जा सके. एसपी ने शेष बचे प्रखंडों में होने वाले पंचायत चुनाव को पूर्व की तरह शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपादित करने की बात कही. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र के आरोपित बाइक चोर पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. सभी थाना के कांडों की समीक्षा करते कांडों के निष्पादन में तेजी लाने व अपराधियों पर नजर रखने का िनर्देश दिया.