28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल परिवारों को मुफ्त में मिलेगा गैस कनेक्शन

पहल: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलेगा कनेक्शन सहरसा नगर : देश के गांवों को धुआं रहित बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक मई 2016 से शुरू की गयी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल परिवारों में खुशी के साथ-साथ होड़ मच गयी है. वहीं तकनीकी […]

पहल: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलेगा कनेक्शन

सहरसा नगर : देश के गांवों को धुआं रहित बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक मई 2016 से शुरू की गयी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल परिवारों में खुशी के साथ-साथ होड़ मच गयी है.
वहीं तकनीकी कारणों से बीपीएल सूची से वंचित सैकड़ों वैसे परिवार रसोई गैस कनेक्शन लेने से वंचित हो जायेंगे, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-बसर कर रहे हैं. इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए बीपीएल परिवार ने अपने आधार कार्ड भी बनाने का काम शुरू कर दिया है.
कनेक्शन के लिए जमा लिए जा रहे फार्म: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शहीद रमण गैस के साथ ही जिले के कई गैस एजेंसियों ने इस योजना का लाभ देने के लिए बीपीएल परिवारों से आवेदन फॉर्म के साथ लिये जानेवाले जरूरी कागजात को भी संग्रह करना शुरू कर दिया है. जैसे-जैसे आवेदकों की संख्या बढ़ती जा रही है. गैस एजेंसी संचालक क्रमबद्ध तरीके से गैस कनेक्शन वितरण करने की बात कह रहे हैं.
बोले गैस एजेंसी संचालक: संचालक पवन झा ने बताया कि योजना की जानकारी विभिन्न माध्यमों से प्राप्त करने के बाद बीपीएल सूची में नाम वाले आवेदक अपनी जरूरी कागजात के साथ एजेंसी पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि योजना की शुरुआत की गयी है. लेकिन, अब तक कंपनियों द्वारा कोई गाइड लाइन उपलब्ध नहीं कराया गया है. फिर भी आवेदकों के कागजात जमा लिये जा रहे हैं. जैसे ही कनेक्शन देने संबंधित दिशा निर्देश प्राप्त होंगे,
आवेदकों को कनेक्शन नि:शुल्क दिया जाना शुरू हो जायेगा. इस योजना में अधिक से अधिक बीपीएल परिवारों को लाभ मिल सके. इसके लिए बैनर और पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है. इधर, अरुणित के संचालक अजय कुमार सिंह ने बताया कि योजना के तहत बीपीएल परिवार के महिला सदस्य के नाम से नि:शुल्क कनेक्शन दिया जायेगा. ऐसे में इन उपभोक्ताओं को बैंक पासबुक की भी छायाप्रति मांगी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें