बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर के बैजनाथपुर सहरसा मुख्य मार्ग स्थित पटेल चौक पर सड़क किनारे खड़ी मारुति कार बीआर 01 सीपी 2916 को टेम्पू ने आगे से ही धक्का मार कर क्षतिग्रस्त कर दी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार बुधवार की करीब आठ बजे मारूती कार सड़क किनारे खड़ी थी
कि अचानक सहरसा से आ रही तेज रफ्तार से बिना नंबर का टेम्पू चालक का अनियंत्रण खो जाने से धक्का मार दिया. मारूती में बैठे यात्री एवं चालक बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस शिविर सअनि अशोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना का जायजा लिया.