सहरसा सदर : त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी चुनाव को लेकर मतगणना के लिए टेबूल की वास्तविक संख्या की रिपोर्ट समपिर्त करने का निर्देश दिया गया हैं. पंचायत चुनाव कोषांग प्रभारी पदाधिकारी भीम प्रसाद ने इस बाबत सभी प्रखंड के सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पंचायत आमनिर्वाचन को पत्र प्रेषित कर अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र से संबंधित मतगणना टेबुल की वांछित संख्या शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया हैं.
ताकि मतगणना कार्य के लिए होने वाले कर्मियों का टेबुल की संख्या के अनुसार मतगणना प्रवेक्षक व सहायक कर्मियों को डाटबेस ससमय तैयार किया जा सकें. उक्त आदेश को प्राथमिकता के साथ लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द मतगणना टेबुल की संख्या से संबंधित रिपोर्ट को समर्पित करने को कहा गया हैं.