मंगलवार को भेलाही में आग से पांच दर्जन घर जल गये. लाखों का नुकसान हुआ. 362 परिवार बेघर हो गये. हजारों रूपये मूल्य के मवेशी झुलस कर मर गये. ग्रामीणों को अब तक राहत नहीं मिली है.
Advertisement
भेलाही में हादसा. कई मवेशियों भी झुलस कर मरे, लाखों की क्षति अगलगी में जले 60 आशियाने
मंगलवार को भेलाही में आग से पांच दर्जन घर जल गये. लाखों का नुकसान हुआ. 362 परिवार बेघर हो गये. हजारों रूपये मूल्य के मवेशी झुलस कर मर गये. ग्रामीणों को अब तक राहत नहीं मिली है. महिषी : क्षेत्र के भेलाही गांव में मंगलवार को दोपहरबाद 3 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में […]
महिषी : क्षेत्र के भेलाही गांव में मंगलवार को दोपहरबाद 3 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया. मालूम हो कि पंचायत के बहोरवा गांव में बीते शनिवार को आगजनी से 362 गृह स्वामियों को बेघर होना पड़ा व सभी पीड़ित इस तेज पछुवा हवा व चिलचिलाती धुप में खुले आसमान के नीचे जीने को विवश हैं. मंगलवार को भेलाही में तेज आग की लपटों को देख पड़ोसी गांव बीरगांव, नयाटोला, कुंदह, बलिया, सिमा,
कुन्हरा व थनवार के सैकड़ों लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच आग पर पानी डाल मदद की. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी, बीडीओ व थानाध्यक्ष को त्राहिमाम संदेश देकर मदद की मांग की. महिषी थाना से पहुंची छोटी अग्निशामक आग पर काबू पाने में विफल रही व कई पंप सेट चलाकर आग पर काबू पाया जा सका.
आग किसी के घर से लगी या कैसे लगी, यह तो पता नहीं चल पाया. लेकिन हर लोगों की जुबान पर कयामत की बात कही जा रही थी व सभी अल्लाह से रहमो करम की अपील करने में लगे थे. आग में स्थानीय ग्रामीण मो मोस्तकी, मो हन्नान, मो कलाम, मो इब्राहिम, सदरे आलम, नाजिम, मूर्तजा, नौशाद, शमीम, शरीफ, सईद, अबास सहित दर्जनों लोगों का आशियाना उजड़ गया व घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित सभी सामान के जलने से लाखों की क्षति हुई है.
मौके पर पहुंचे बीडीओ डॉ अमित कुमार, सीओ रमण कुमार वर्मा, जलई थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह, एएसआइ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा, भेलाही पहुंच हर संभव सरकारी सहायता मिलने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आग में दर्जनों मवेशी झुलस कर मर गये.
मौके पर सोनवर्षा के विधायक रत्नेश सादा सहित राजद नेता अतहर अली, बाबू साहेब, एनामुलहक, कयामूल हक, भाजपा नेता सह वीरगांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवेन्द्र कुमार जीशू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. सीओ श्री वर्मा ने बताया कि पूर्ण रूप से आग बुझाने के बाद अग्नि पीड़ितों की सूची तैयार कर राहत मुहैया करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement