सभी पन्द्रह वार्डो के वाटर सप्लाई कार्य के रफ्तार में आयी तेजी
Advertisement
जल्द शुद्ध पानी पीयेंगे सिमरीवासी
सभी पन्द्रह वार्डो के वाटर सप्लाई कार्य के रफ्तार में आयी तेजी जून 2016 तक की समय सीमा में कार्य पूर्ण हो जाने की है उम्मीद सिमरी नगर : पिछले कई महीनों से सुस्त रफ्तार में चल रही सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी पन्द्रह वार्डो के वाटर सप्लाई कार्य के रफ्तार में […]
जून 2016 तक की समय सीमा में कार्य पूर्ण हो जाने की है उम्मीद
सिमरी नगर : पिछले कई महीनों से सुस्त रफ्तार में चल रही सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी पन्द्रह वार्डो के वाटर सप्लाई कार्य के रफ्तार में तेजी आयी है. 8 करोड़ 18 लाख की आवंटित राशि से नालंदा इंजीकॉम लिमिटेड ने इसी साल जनवरी में वाटर सप्लाई से संबंधित कार्य के तहत हटियागाछी में जलमीनार और पम्पगृह एवं रानीहाट में उच्च प्रवाही नलकूप के साथ पम्प गृह का काम शुरू कर दिया था.
जो जून 2016 तक की समय सीमा में पूर्ण हो जाने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि बिहार राज्य जल पर्षद पटना की निगरानी में जारी सप्लाई वाटर के काम में नगर पंचायत द्वारा तीन पीरियड में पैसा दिया जा रहा है. जिसकी पहली किस्त 3 करोड़ 68 लाख दी जा चुकी है. जबकि लगभग 2 करोड़ 30 लाख रूपये अगले कुछ दिनों में बीआरजीपी को दे दिया जायेगा.
दो जगहों से होगी वाटर सप्लाई : जानकारी के अनुसार वाटर सप्लाई को दो जोन में बांटा गया है. पहले जोन में हटियागाछी स्थित काली मंदिर के निकट बन रहे जलमीनार से पानी सप्लाई की जायेगी. जबकि दुसरे जोन में रानीहाट स्थित डीएसपी ऑफिस के पास से पानी सप्लाई की जायेगी. वहीं पहले जोन से 1 से 12 वार्ड तक के घरों को पानी उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि दूसरे जोन से वार्ड 13, 14 और 15 को पानी सप्लाई किया जायेगा.
आयरनयुक्त पानी से मिलेगी छुट्टी : पिछले कई सालों से आयरनयुक्त पानी पीने को विवश सिमरी बख्तियारपुर के लोगों के लिए आने वाले वर्ष में आयरनमुक्त होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार सप्लाई वाटर के दोनों मुख्य स्थल हटियागाछी और डीएसपी ऑफिस के पास आयरन रिमूवल प्लांट भी बैठेगा. जो पानी को आयरन मुक्त करेगा.
स्वच्छ बनेगा सिमरी : शुद्ध जल के साथ साथ इस साल सिमरी बख्तियारपुर वासियों को स्वच्छता की भी सौगात मिलने जा रही है. नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने बताया कि अगले कुछ दिनों में हर वार्ड मे पांच बड़े डस्टबीन लग जायेंगे. वहीं मेनरोड में 25 डस्टबीन लगाया जायेगा. कुल 100 नये नीलकमल कम्पनी के डस्टबीन खरीद कर आ चुके हैं, सिर्फ स्थल चयन की प्रकिया जारी है. जो जल्द पूरी होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement