सिमरी नगर / बलवा हाट : सोमवार की शाम बलवाहाट ओपी अंतर्गत सकड़ा पहाड़पुर गांव से गुप्ता सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध देशी-विदेशी शराब सहित गांजा जब्त किया गया. पुलिस द्वारा अचानक की गयी बड़े पैमाने पर इस तरह की छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच हुआ है.
सोमवार देर शाम बलवाहाट ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार द्वारा किये गये विशेष अभियान के तहत की गयी छापेमारी में बलवा हाट ओपी अंतर्गत सकड़ा पहाड़पुर के संजय यादव के घर से एक सौ पच्चीस बोतल देशी शराब और अड़तालीस बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. इसके साथ-साथ सकड़ा पहाड़पुर से ही एक किलो गांजा भी बरामद किया गया और गांजा विक्रेता रामजतन राय को भी हिरासत में लिया गया.