Advertisement
आरोपी लड़के का बहनोई व वाहन मालिक गिरफ्तार
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से बीते एक मार्च को अपहृत नौवीं की छात्रा का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक नरियार निवासी मो खुर्शीद के बहनोई मीर टोला निवासी मो आफताब आलम व मुस्तफा नगर के वाहन मालिक मो […]
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से बीते एक मार्च को अपहृत नौवीं की छात्रा का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक नरियार निवासी मो खुर्शीद के बहनोई मीर टोला निवासी मो आफताब आलम व मुस्तफा नगर के वाहन मालिक मो इनामुल को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
वहीं कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि बनगांव रोड के मनोज कुमार ने सदर थाना में अपनी नाबालिग पुत्री को स्कूल जाने के दौरान आरोपी युवक पर हथियार के बल पर अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद स्वयं पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार, एसडीओ जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अनुसंधानकर्ता नितेश कुमार ने डीपीएस स्कूल पहुंच मामले की तहकीकात कर छात्रा के सकुशल बरामदगी की बात कही थी. लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा की बरामदगी नहीं हो पायी है. गुरूवार की शाम भाजपा, आरएसएस व स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर छात्रा की बरामदगी की मांग की थी.
बरामदगी के लिये टीम गठित
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. टीम में सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बिहरा थानाध्यक्ष मो सरवर आलम, टेक्निकल सेल प्रभारी मंगलेश कुमार मधुकर, अनुसंधानकर्ता नीतेश कुमार को शामिल किया गया है. वहीं एक टीम जिले से बाहर छात्रा की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement