सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड 6 निवासी रौशन यादव ने सदर थाना में अपने दोस्त मणिकांत यादव पर पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. दिये आवेदन में उन्होने कहा कि वह साहु ट्रेडर्स गांधी पथ में मजदूर के रूप में काम करता है. बाबजी कुटी निवासी मणिकांत यादव से मेरी दोस्ती थी जो बराबर मेरे घर आया-जाया करता था. 23 फरवरी को रात में खाना खाकर सो गया. सुबह चार बजे नींद खुलने पर पत्नी गायब थी.
खोजबीन के दौरान सड़क पर आया तो देखा कि मणिकांत यादव व उसका भाई ललन यादव मेरी पत्नी सोनी देवी को बाइक पर बैठाकर उत्तर की तरफ तेजी से भाग रहा था. हल्ला करने पर मेरा साला अभिनंदन यादव व छोटा भाई मुकेश यादव दौड़कर आया. आश्वासन देते हुए कहा कि आपलोग केस मुकदमा नहीं कीजिये. दो तीन दिन में लड़की को खोजकर पहुंचा देंगे. पुन: जाने पर सभी गाली-गलौज व धमकी देते हुए कहा कि लड़की वापस नही करेंगे. घर पर आयेगा तो लड़की की तरह तुम्हें भी मारकर लापता कर देंगे. उन्होने कहा कि आरोपियों ने मेरी पत्नी को डरा धमका कर जिस्मफरोसी के धंधे में बेचने के नीयत से गायब कर दिया है.