सांसद ने उठाया गोपाल के इलाज का जिम्मा
Advertisement
गोपाल की मदद में उठने लगे हाथ
सांसद ने उठाया गोपाल के इलाज का जिम्मा भाजपा नेता लुकमान अली ने भी दिया मदद का आश्वासन सहरसा सिटी : महिषी प्रखंड के नहरवार निवासी गोपाल मुखिया के इलाज का जिम्मा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लिया है. सांसद के घोषणा के बाद परिजनों में गोपाल के स्वस्थ्य होने की आस जग […]
भाजपा नेता लुकमान अली ने भी दिया मदद का आश्वासन
सहरसा सिटी : महिषी प्रखंड के नहरवार निवासी गोपाल मुखिया के इलाज का जिम्मा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लिया है. सांसद के घोषणा के बाद परिजनों में गोपाल के स्वस्थ्य होने की आस जग गयी. मालूम हो कि खून की कमी से गोपाल जिंदगी व मौत से जूझ रहा था. पिता ने बेटे के इलाज के लिए जमीन भी बेच दी, लेकिन पैसा खत्म हो गया
उसके सेहत में सुधार नहीं हुआ. बेटे की हालत देख मां फुलकुमारी देवी घर छोड़ चली गयी. परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
पत्नी की खोज में पिता छुतहरू मुखिया अभी भी बाहर है. इसी बीच मामले की जानकारी प्रगति क्लासेज के संस्थापक नंदन कुमार को मिली. उन्होंने गोपाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराकर स्वंय व सहकर्मी संजीत व अन्य ने रक्तदान किया. शुक्रवार को क्षेत्रीय दौरा पर आये सांसद को लोगों ने मरीज की स्थिति से अवगत कराया.
इसके बाद उन्होंने उसे दिल्ली भेजने की व्यवस्था कर इलाज कराने की बात कही. शनिवार को भाजयुमो नेता लुकमान अली भी सदर अस्पताल पहुंच हालचाल लेकर मदद का आश्वासन दिया. मालूम हो कि प्रभात खबर ने दस फरवरी के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की सराहना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement