27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीमी गति से हो रहा काम

28 अगस्त को सांसद व डीआरएम ने संयुक्त रूप से एमपी फंड के 80 लाख रुपए की राशि से प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण कार्य का किया था शिलान्यास सिमरी नगर : कछुआ रफ्तार मे चल रही है उंचीकरण कार्य पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर उंचीकरण का कार्य जारी है. हालांकि […]

28 अगस्त को सांसद व डीआरएम ने संयुक्त रूप से एमपी फंड के 80 लाख रुपए की राशि से प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण कार्य का किया था शिलान्यास

सिमरी नगर : कछुआ रफ्तार मे चल रही है उंचीकरण कार्य पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर उंचीकरण का कार्य जारी है. हालांकि कार्य की सुस्त रफ्तार से यात्री नाखुश दिख रहे है.
लगभग बीस दिन पूर्व लिए गये रेल लाइन ब्लॉक के बावजूद अब तक ऊंचीकरण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. यात्रियों के मुताबिक कम मजदूरों की संख्या और सुस्त कार्य गति की वजह से कार्य कछुआ चाल की रफ्तार मे बढ़ रही है. वही कार्य की सुस्त रफ्तार पर बीते तीस जनवरी को सहरसा दौरे के दौरान डीआरएम सुधांशु शर्मा ने भी नाराजगी जाहिर की थी.
मालूम हो कि बीते 17 जनवरी को सिमरी ख्तियारपुर स्टेशन ऊंचीकरण कार्य के लिए स्टेशन के लाइन संख्या एक को ब्लॉक कर दिया गया था, जो फिलहाल जारी है और जिस वजह से लाइन संख्या दो और तीन से ही सिर्फ ट्रेनें पास कर रही है. जिस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और यात्रियों को ट्रेन मे चढ़ते और उतरते वक्त हमेशा दुर्घटना होने खतरा बना रहता है.
ज्ञात हो कि बीते साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 28 अगस्त को खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से एमपी फंड के 80 लाख रुपए की राशि से प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण कार्य का शिलान्यास किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें