ओवरब्रिज : बंगाली बाजार ही नहीं, जनता की है जरूरत प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगरबंगाली बाजार में ओवरब्रिज की उम्मीद निर्माण कार्य शुरू होने तक स्थानीय लोगों को रहेगी. सांसद पप्पू यादव व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की सकारात्मक बातों से क्षेत्र की जनता भी शीघ्र निर्माण शुरू होने को लेकर आशान्वित हैं. हालांकि जमीनी स्तर पर स्थानीय प्रतिनिधि सड़क जाम की समस्या के प्रति फिलवक्त चुप है. स्थानीय स्तर की राजनीति करने वाले जनप्रतिनिधियों की तरफ से ओवरब्रिज को लेकर कोई सकारात्मक बयान नहीं आना चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रभात खबर द्वारा ओवरब्रिज के मुद्दे पर निरंतर की जा रही रायशुमारी में यह बातें प्रमुखता के साथ सामने आ रही है. पाठकों का कहना है कि सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध रहने के बावजूद जनता सड़क जाम से परेशान है.जबकि रेलवे इस मामले में राज्य सरकार को कठघरे में खड़ी कर रही है. उनका मानना है कि राज्यांश मिलने के बाद ही निर्माण शुरू हो सकेगा. जबकि ओवरब्रिज बंगाली बाजार के बजाय जनता की जरूरत बन गयी है. जाम से बदतर हैं हालात अजीत कुमार कहते हैं कि ओवरब्रिज नहीं बनने से आमलोगों को परेशानी होती है. रोजाना स्कूल देर से पहुंचते हैं. जनप्रतिनिधियों को ओवरब्रिज के लिए संघर्ष करना चाहिए. राम कुमार सिंह कहते हैं कि सीएम व विधायक को ओवरब्रिज के लिए पहल करनी चाहिए. ओवरब्रिज के बिना कोसी के लोगों की मदद नहीं होगी. राजीव मिश्रा कहते हैं कि ओवरब्रिज जनता की मांग है, जनप्रतिनिधियों को शक्ति का उपयोग करना चाहिए. सुनील गुप्ता कहते हैं कि ओवरब्रिज के मुद्दे पर जनप्रतिनिधि जनता को भ्रमित कर रहे हैं. जबकि दूसरे जिलों में लगातार पुल का निर्माण हो रहा है. सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षों में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है. जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है. अब जरूरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तस्वीर हमसे साझा करे. फोन व व्हाट्सएप: 94318-07274 फोटो – जाम 4 – यह तस्वीर दोपहर बारह बजे बंगाली बाजार की है जिसे हमारे पाठक आलोक यादव ने भेजी है.
ओवरब्रिज : बंगाली बाजार ही नहीं, जनता की है जरूरत
ओवरब्रिज : बंगाली बाजार ही नहीं, जनता की है जरूरत प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगरबंगाली बाजार में ओवरब्रिज की उम्मीद निर्माण कार्य शुरू होने तक स्थानीय लोगों को रहेगी. सांसद पप्पू यादव व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की सकारात्मक बातों से क्षेत्र की जनता भी शीघ्र निर्माण शुरू होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement