27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों मामलों में संलप्ति शातिर अपराधी गिरफ्तार

सोनवर्षा : राज (सहरसा)हत्या, लूट व गोलीबारी जैसे दर्जनों मामले का नामजद अपराधी खजुराहा गांव निवासी नरेश यादव बीते सोमवार की रात ग्रामीणों के सहयोग से दबोच लिया गया. गिरफ्तार अपराधी नरेश यादव अपने सहयोगियों के साथ खजुराहा पंचायत की मुखिया देवकी देवी से एक लाख रंगदारी लेने उसके घर पहुंचा था. जहां उसने मुखिया […]

सोनवर्षा : राज (सहरसा)हत्या, लूट व गोलीबारी जैसे दर्जनों मामले का नामजद अपराधी खजुराहा गांव निवासी नरेश यादव बीते सोमवार की रात ग्रामीणों के सहयोग से दबोच लिया गया. गिरफ्तार अपराधी नरेश यादव अपने सहयोगियों के साथ खजुराहा पंचायत की मुखिया देवकी देवी से एक लाख रंगदारी लेने उसके घर पहुंचा था.

जहां उसने मुखिया पुत्र अरुण महतो पर जान मारने की नीयत से गोली भी चलायी. लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत दिखा उसे दबोच लिया. वहीं उसके सहयोगी भागने में कामयाब रहे. इससे पूर्व सोमवार को ही नरेश यादव ने विराटपुर के सरपंच वीरण देवी के पति चंदेश्वरी रजक से एक लाख रुपये रंगदारी मांगी थी.

उसके मना करने पर अपराधियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. उक्त दोनों घटनाओं के बाद मुखिया पुत्र एवं सरपंच पति के आवेदन पर नरेश यादव, विलास यादव, राहुल कुमार शर्मा, विजय यादव, हीरा यादव, कुमोद यादव, संतोष यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

जबकि नरेश यादव को मंगलवार को सहरसा न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है. नरेश का है अपराधिक इतिहास गिरफ्तार नरेश यादव ने मवेशियों के चोरी से अपराध की दुनिया में कदम रखा व धीरे-धीरे हत्या, लूट, गोलीबारी आदि की घटनाओं में शामिल हो गया.

वर्तमान में मधेपुरा तथा भर्राही, सोनवर्षा, सौर बाजार, बसनही आदि थानों में दर्ज करीब दर्जन भर हत्या से लेकर लूटपाट व मवेशी चोरी आदि के मामलों का गिरफ्तार नरेश यादव नामजद अभियुक्त है. नरेश यादव की गिरफ्तारी से आमजनों ने राहत की सांस ली है. फोटो-अपराधी 14- गिरफ्तार अपराधी नरेश यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें