सहरसा सिटी : नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 की वार्ड पार्षद कुमारी सिद्धि प्रिया से पांच लाख रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी देने में असमर्थता जताने पर सोमवार की रात वार्ड के ही रामानाथ पासवान व दो अज्ञात द्वारा तोड़फोड़ की गयी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुअनि राजेश भारती सहित पुलिस बल ने वार्ड पार्षद के आवास पहुंच मामले की जानकारी ली.
घटना के बाद वार्ड पार्षद व परिवार दहशत में हैं. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में वार्ड पार्षद ने कहा कि वह अपने आवास स्थित कार्यालय में बैठ कर वार्ड के विकास से संबंधित कार्यो का निबटारा कर रही थी. अचानक गेट खटखटाने की आवाज आयी. गेट खोलते ही रामानाथ पासवान अपने दो अज्ञात साथियों के साथ अवैध आग्नेयास्त्र से लैस होकर गाली-गलौज करते मेरे पीछे आने लगा.
जान का भय देख कर अपने कार्यालय में पहुंची.पांच लाख रंगदारी की मांग वार्ड पार्षद ने बताया कि रामानाथ पासवान ने हाथ में रखा अवैध हथियार मेरी कनपट्टी में सटा कर व जान का भय दिखा कर कहा कि वार्ड पार्षद हो, पांच लाख रुपये रंगदारी दो नहीं तो गोली मार दूंगा. असमर्थता जताने पर आरोपी ने मेरे पर्स में रखा पांच हजार रुपया ले लिया एवं कार्यालय में रखे आवश्यक अभिलेख को फाड़ने लगा. कुर्सी टेबुल को क्षतिग्रस्त कर दिया.
धमकी देते कहा कि तीन दिन के अंदर पांच लाख रुपये नहीं पहुंचाया, तो घर घुस कर तुम्हारे पूरे परिवार को गोली मार देंगे. हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़ कर आये. लोगों को आते देख सभी भागने लगा. जाते-जाते धमकी दिया कि पुलिस को सूचना दोगी तो तुम्हें, तुम्हारे पति व पुत्र को गलत मुकदमा में फंसा कर जेल भेजवा दूंगा और अन्य सदस्य को गोली मार दुंगा.
पीड़ित वार्ड पार्षद ने सदर थानाध्यक्ष से आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने व पूरे परिवार के जानमाल की रक्षा करने की मांग की है….सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, आदर्श सदर थाना सहरसा – वार्ड पार्षद से पूछताछ करते सदर थानाध्यक्ष – घर में की गयी तोड़फोड़