आखिर कर क्या रहा है नगर परिषद ? सड़कें बनीं नाला, शहर कूड़ेदाननागरिकों की सुविधा का नहीं दिखता है कोई कामजनप्रतिनिधियों की उदासीनता है समझ से परेसहरसा मुख्यालय आखिर नगर परिषद कर क्या रहा है? शहर को साफ व सुंदर बनाने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाती है. लेकिन 40 वार्डों वाले इस शहर में परिषद द्वारा दी जाने वाली कोई सुविधा नहीं दिखती है. परिषद की लापरवाही से लोग गंदे पानी के बीच रहने व गुजरने को विवश हैं. जनप्रतिनिधियों की उदासीनता तो समझ से परे ही है. अपने छोटे से वार्ड की भी मूलभूत सुविधा वे उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. जबकि वे चाह लें तो आसानी से उनका वार्ड साफ और सुंदर बना रह सकता है. लेकिन उनकी अकर्मण्यता आम लोगों को जनप्रतिनिधि जैसे शब्द से दूर कर रही है. वे आरोप लगाते हैं कि उनका पार्षद मुहल्ले में घूमता तक नहीं है. सफाईकर्मी को कभी बुलाता नहीं है. नालों पर से ढक्कन कभी उठते नहीं हैं. पेशाब लांघ स्कूल जाती हैं लड़कियांवार्ड नंबर 21, बनगांव रोड में महावीर चौक के करीब स्थित रूपवती कन्या मध्य व उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार की स्थिति भयावह है. गेट से ही होकर बह रहा नाला उफना रहा है. गंदा पानी नाले में कम और इधर-उधर ज्यादा बह रहा है. गेट पर बने पुरुषों के यूरिनल का बहाव भी इसी नाले में होता है. लिहाजा दिन भर लोगों का पेशाब स्कूल के गेट से बहता रहता है और स्कूली की छात्राएं उसे लांघ कर ही विद्यालय जाती और आती है. लोगों ने बताया कि इस वार्ड की प्रतिनिधि भी कोई महिला ही है और वह इस विद्यालय शिक्षा समिति से भी जुड़ी हुई है. फिर भी स्कूल के द्वार को इस पेशाब के रास्ते से निजात नहीं दिलाती है. फोटो- नाला 1- रूपवती स्कूल गेट पर यूरिनल से बहता पेशाबफोटो- नाला 2- स्कूल गेट के पश्चिम जाम पड़ा नालानाला कब साफ हुआ, कुछ याद नहीं रूपवती स्कूल के ठीक सामने वार्ड नंबर 22 में मध्य विद्यालय सहरसा पश्चिम के गेट से भी नाला गुजरता है. जिसकी सफाई भी दशकों से नहीं हुई लगती है. इस वार्ड के बाजार भाग के अलावे आवासीय मुहल्लों की भी स्थिति नारकीय है. लोग बताते हैं कि नालों की सफाई कब हुई, कुछ याद ही नहीं है. घरों के आगे से गुजर रहे नाले गाद से भरे पड़े हैं. पानी बाहर सड़कों पर फैलता रहता है. गीता भवन के आगे सड़क के दक्षिणी ओर तो लोगों का घरों से निकल पाना भी दूभर है. वहीं सामने से उत्तर की ओर गयी गली में सड़क के बीचोबीच नाले बने हैं. जिसकी सफाई कभी की ही नहीं गई है. ढ़क्कनों के जोड़ से गंदा व बदबूदार पानी बाहर की ओर रिसता रहता है. फोटो- नाला 3- मध्य विद्यालय गेट पर कचरों से अटा नालाफोटो- नाला 4- वार्ड नं. 22 में सड़क पर बह रहा नाले का पानीफोटो- नाला 5- इसी वार्ड की गली में ढक्कन के नीचे से उफनता गंदा पानीफोटो-कैप्शनफोटो- नाला 6- यह वार्ड नंबर 21 स्थित कलाली रोड की तसवीर है. जहां के नालों में दशकों से कुदाल नहीं डाली गयी है. इस इलेक्ट्रोनिक्स बाजार का सालों भर यही हाल रहता है. परिषद व जनप्रतिनिधि किसी को इस हाल से कोई सरोकार नहीं है.
BREAKING NEWS
आखिर कर क्या रहा है नगर परिषद ?
आखिर कर क्या रहा है नगर परिषद ? सड़कें बनीं नाला, शहर कूड़ेदाननागरिकों की सुविधा का नहीं दिखता है कोई कामजनप्रतिनिधियों की उदासीनता है समझ से परेसहरसा मुख्यालय आखिर नगर परिषद कर क्या रहा है? शहर को साफ व सुंदर बनाने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाती है. लेकिन 40 वार्डों वाले इस शहर में परिषद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement