बदले जायेंगे राज्यरानी के एसी व पुराने कोच जीएम की यात्रा को देख सीनियर डीएमई ने ट्रेनों का लिया जायजा प्रतिनिधि, सहरसा सदर दिसंबर के आखिरी महीने या जनवरी के प्रथम सप्ताह में हाजीपुर जोन के जीएम की संभावित यात्रा को लेकर पिछले एक महीने से रेल अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर सभी कमी को दूर करने का प्रयास जारी है. जीएम की यात्रा व उनके निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही सामने नहीं आये इसके लिए समस्तीपुर मंडल के डीआरएम सहित मंडल के वरीय अधिकारी लगातार इन दिनों सहरसा से बनमनखी रेलखंड तक का लगातार निरीक्षण कर सभी खामियों को दूर करने में लगे हैं. जीएम के संभावित यात्रा को देखते हुए समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीएमई वेदप्रकाश ने गुरुवार को सहरसा पहुंच यात्री सुविधा को देखते हुए ट्रेनों की साफ-सफाई का निरीक्षण कर जायजा लिया. स्थानीय अधिकारियों को ट्रेन की साफ-सफाई रखने को लेकर कई निर्देश भी दिये. गरीब रथ की भी होगी सफाई सहरसा-पटना के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के पुराने एसी कोच में बराबर खराबी व यात्रियों को असुविधा को देखते हुए डीएमई ने कहा कि नये कोच की मांग की गयी है. जल्द ही राज्यरानी में नये एसी कोच व पुराने कोच को बदलकर नया कोच लगाया जायेगा. सहरसा-अमृतसर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में प्राय: गंदगी की शिकायत मिलने पर उन्होंने कहा कि उक्त ट्रेन की साफ -सफाई व मेंटेनेंस का कार्य नार्दन रेलवे के जिम्मे रहने से यात्रियों से इस तरह की शिकायत सुनी जाती है. नॉदर्न रेलवे से वार्ता कर जल्द ही इसके समाधान की बात कही. बढ़ते फॉग को देखते हुए ट्रेन परिचालन की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता अभियान चलाने की भी बात कही. चालक को सिग्नल व ट्रैक के ब्लास्ट(बड़े पत्थर) पर चूना से बने मार्क को देख सुरक्षित ट्रेन परिचालन की सलाह दी. वहीं फॉग (धुंध) के कारण दुर्घटना की आशंका वाली जगहों पर रेल कर्मियों की तैनाती की भी बात कही. ताकि फॉग के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. निरीक्षण के क्रम में एएमई देवप्रभाकर, सीडब्ल्यूएस शंभु कुमार सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-रेल 7- निरीक्षण के क्रम में सीनियर डीएमई वेदप्रकाश
BREAKING NEWS
बदले जायेंगे राज्यरानी के एसी व पुराने कोच
बदले जायेंगे राज्यरानी के एसी व पुराने कोच जीएम की यात्रा को देख सीनियर डीएमई ने ट्रेनों का लिया जायजा प्रतिनिधि, सहरसा सदर दिसंबर के आखिरी महीने या जनवरी के प्रथम सप्ताह में हाजीपुर जोन के जीएम की संभावित यात्रा को लेकर पिछले एक महीने से रेल अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर सभी कमी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement