सबके सहयोग से होगी राष्ट्र व समाज की रक्षा : विदुषी हेमलता ब्राह्मण ज्ञान से, क्षत्रिय बाहुबल से करें देश का भलाश्री श्री 108 विष्णु विराट महायज्ञ का दूसरा दिन प्रतिनिधि, सोनवर्षा राजसोहा गांव में श्री श्री 108 विष्णु विराट महायज्ञ के दूसरे दिन मातृ शक्ति सेवा संस्थान मथुरा की विदुषी हेमलता शास्त्री ने अपने प्रवचन से श्रद्धालुओं को आत्म मंथन को मजबूर कर दिया. समूचे राष्ट्र की मंगलकामना के साथ विदुषी हेमलता ने कहा कि इस बदलते परिवेश में हम सबको जागृत और जागरूकता की आवश्यकता है जो सच्चे मन से ईश्वर से प्रार्थना कर ही हासिल किया जा सकता है.समाज को जोड़ने का करे कार्य उन्होंने कहा कि इस प्रवचन के माध्यम से ही हम सब यह कामना करते हैं कि मेरे देश के संत तपोनिष्ठ होकर समाज व देश को जोड़ने का कार्य करें. मेरे देश के ब्रह्म स्वयं ब्रह्मनिष्ठ होकर समाज को सद्मार्ग पर चलायें. देश के क्षत्रिय सकारात्मक रूप में कानून के अनुरूप अपने बाहुबल का प्रयोग करते हुए राष्ट्र की रक्षा करें, मेरे देश के नौजवान नशे का सेवन कर अपनी जवानी को बरबाद न करें, मेरे देश में गो हत्या न हो, मेरे देश की बेटी गर्भपात न करें, किसान मजबूरी में आत्महत्या न करें तथा चारों ओर सुख शांति की वर्षा हो जाये. विदुषी ने कहा कि प्रवचन के दौरान बांची जाने वाली कथा मनोरंजन का साधन नहीं है. कथा ज्ञान की गंगा हैकथा तो आत्मा को शुद्ध करने वाली ज्ञान की गंगा है. इसमें बह कर डूबक र ही जीवन रूपी भवसागर को पार किया जा सकता है. क्या कारण है कि आज अमीर गरीब सभी दुखी हैं. अमीर धन को बचाने में दुखी तो गरीब धन कहां से लायेंगे यह सोच कर दुखी है. ईश्वर का उपासना करने वाले भक्तों की कतार लंबी होती जा रही है लेकिन भक्ति गायब होती जा रही है. इसका मूल कारण है अज्ञानता और कथा यही ज्ञान देने का सबसे सरल माध्यम है. क्या पता इस जीवन की आखिरी शाम कब आ जाये, अत: दूसरों के घरों झांकना बंद कर अपने मन में झांको. मालूम हो कि बीते 30 नवंबर को शुरू हुए महायज्ञ की समाप्ति आगामी आठ दिसंबर को होना है. महायज्ञ के दौरान, हवन, प्रवचन एवं रासलीला काव कार्यक्रम लगातार चल रहा है. महायज्ञ पंडित मणिकांत झा की अगुवायी में किया जा रहा है. फोटो- यज्ञ 9- प्रवचन देती विदुषी हेमलताफोटो- यज्ञ 10- विष्णु यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुफोटो- यज्ञ 11- विष्णु यज्ञ में हवन करते पंडित
सबके सहयोग से होगी राष्ट्र व समाज की रक्षा : विदुषी हेमलता
सबके सहयोग से होगी राष्ट्र व समाज की रक्षा : विदुषी हेमलता ब्राह्मण ज्ञान से, क्षत्रिय बाहुबल से करें देश का भलाश्री श्री 108 विष्णु विराट महायज्ञ का दूसरा दिन प्रतिनिधि, सोनवर्षा राजसोहा गांव में श्री श्री 108 विष्णु विराट महायज्ञ के दूसरे दिन मातृ शक्ति सेवा संस्थान मथुरा की विदुषी हेमलता शास्त्री ने अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement