मंत्री बनाये जाने पर हर्ष महिषी. स्थानीय विधायक डॉ अब्दुल गफूर को नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए लालू व नीतीश को बधाई दी है. हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रखंड राजद अध्यक्ष पूर्व मुखिया ललित कुमार, पूर्व सरपंच परमेश्वर दास, पूर्व मुखिया त्रय त्रिपित नारायण सादा, नजमूल होदा, सगीर आलम, मुखिया नईम उद्दीन, बम सिंह, पूर्व पार्षद फूल हसन, नीतीन ठाकुर बौआ, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अलीमुद्दीन, मालिक झा सहित अन्य ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जनवितरण सहित सभी क्षेत्रीय मूलभूत आवश्यकताओं में नवनियुक्त मंत्री संवेदनशील रहेंगे और विकास में तेजी आना अवश्यंभावी है. ——————दो दशक बाद क्षेत्र के प्रतिनिधि को मिली मंत्रिमंडल में जगह नवहट्टा. महिषी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लहटन चौधरी के बाद डॉ अब्दुल गफूर को बिहार सरकार के मंत्री बनाये जाने पर लोगों में खुशी है. पूर्वी व पश्चिमी तटबंध के बीच कोसी की माटी में अपने 56 वें वसंत पूरा कर चुके डॉ गफूर कोसी की समस्या से रूबरू हैं. लोगों को आशा बंधने लगी है कि परमेश्वर कुंवर के समाजवादी विचारधारा से ओत-प्रोत डॉ अब्दुल गफूर से क्षेत्र के लोगों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. वहीं तटबंध के अंदर प्रत्येक वर्ष बाढ़ बाढ़ तो तटबंध के बाहर जलजमाव जैसी समस्या से निजात दिलाने की लोगों की आशा बंधने लगी है. महिषी विधानसभा क्षेत्र से 25 वर्ष पूर्व लहटन चौधरी बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री हुआ करते थे. इन वर्षों के बाद नीतीश कुमार व लालू प्रसाद की जोरी ने पुन: 25 वर्ष बाद महिषी से डॉ अब्दुल गफूर को मंत्री बनाकर स्थानीय लोगों की पीड़ा को कम करने का एक प्रयास किया है. ————————-अपहृत की बरामदगी की गुहार सोनवर्षा राज. स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुराहा पंचायत स्थित रखौता गांव से एक नवयुवक के अपहरण का मामला सामने आया है. इस बाबत अपहृत युवक 18 वर्षीय रंजीत कुमार के पिता श्यामल यादव ने सोनवर्षा थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है. इसके साथ ही अपने पड़ोसी अनोज यादव, विनोद यादव एवं पप्पू यादव पर अपने पुत्र के अपहृत करने की आशंका जतायी है. क्योंकि आरोपी परिवार से अपहृत करने की आशंका जतायी है. क्योंकि आरोपी परिवार से अपहृत युवक के परिजनों का पिछले 10 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था. आपसी विवाद के दौरान अपहरण के आरोपी परिवार द्वारा अक्सर जान मार देने की धमकी दी जाती रही है. अपहृत नवयुवक रंजीत बीते 19 नवंबर की रात से अपने घर से गायब है. घटना के बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपहृत युवक की खोजबीन की जा रही है. —————-पोलियो अभियान शुरूपतरघट. पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को बीडीओ कर्पूरी ठाकुर एवं पीएचसी परभारी डॉ एलपी भगत द्वारा संयुक्त रूप से पीएचसी पतरघट में बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर किया गया. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि 22 से 26 नवंबर तक लगातार चलाये जा रहे पल्स पोलियो अभियान के लिए पांच सबडिपो पतरघट, गोलमा, पस्तपार, धबौली एवं विसनपुर को बनाया गया है. उक्त अभियान की सफलता को लेकर 51 घर-घर दल, 10 ट्रांजिट दल एवं 18 पर्यवेक्षक को लगाया गया है. इस मौके पर डॉ अशोक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मो अफजल हुसैन, बीएमसी मनोज कुमार, एसएमओ डॉ प्रणीत, डॉ विनोद, मॉनिटर साहेब उद्दीन, सुपरवाइजर जयकृष्ण कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. ———————–स्मृति समारोह में याद किये गए पूर्व मंत्री स्व रमेश झा 80 के दशक में थे राज्य सरकार के काबीना मंचीकहरा. रविवार को बनगांव चौक स्थित क्लब प्रांगण में पूर्व मंत्री स्व रमेश झा की स्मृति में रमेश झा विचार मंच द्वारा स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन रमेश झा महिला कॉलेज की विदुषी प्राचार्या डॉ श्रीमती रेणु सिंह व पूर्व प्राचार्य सृष्टिधर झा विजय द्वारा दीप प्रज्वलित एवं स्व रमेश झा के चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर किया गया. इस मौके पर प्राचार्या श्रीमती सिंह ने स्व रमेश झा के द्वारा बिहार के विकास के साथ-साथ महिलाओं के लिए किये गये कल्याणार्थ कार्य की सराहना करते उन्हें एक महान समाजसेवी बताया. वहीं पूर्व प्राचार्य श्री झा ने बिहार व कोसी के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाले स्व रमेश झा को विकास की लक्ष्मण रेखा बताया. महावीर झा की अध्यक्षता व मंच संचालन राहुल कुमार बिल्टू, समारोह के संयोजक मिहिर कुमार झा, शंकर झा, संतोष झा, विनोद प्रसाद झा, शंकर मिश्र, डॉ बोस, दीपनारायण ठाकुर, नवल झा, पारस झा आदि ने भी स्व रमेश झा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों से अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रेरणा लेने की बात कही. फोटो- स्मृति 30- समारोह का उद्घाटन करती प्राचार्या डॉ रेणु सिंह ————————टेकरीवाल की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता तीन से सहरसा शहर. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व शंकर प्रसाद टेकरीवाल की स्मृति में द्वितीय अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन के लिए रविवार को संरक्षक अनवर आलम की अध्यक्षता में मीर टोला स्थित मजदूर सॉव मिल में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में तीन दिसंबर से प्रतियोगिता के आयोजन व 10 दिसंबर को समापन का निर्णय लिया गया. इस प्रतियोगिता में सहरसा, मधेपुरा, सुपौल के साथ-साथ दरभंगा, मधुबनी, पटना, भागलपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, अररिया आदि जगहों के टीमों के हिस्सा लेने की संभावना है. बैठक में आयोजन समिति संरक्षक नारायण झा, कोषाध्यक्ष दिवाकर टेकरीवाल, उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद सिंह, संयोजक चन्द्रशेखर अधिकारी, अजय कुमार सिंह, ले गौतम कुमार, ब्रह्मदेव कामत, बादल कुमार, सुनील कुमार झा, निलेन्दु झा, मिहिर टेकरीवाल, महबूब आलम उर्फ जीबू, नागेन्द्र नारायण सिंह, विश्वनाथ कुमार, अबु बकर, उमंग कुमार, मसूद आलम, केशव कुमार, राहुल कत्यायन, शंभु प्रसाद टेकरीवाल, अभिनंदन कुमार, अंशु सिंह आदि मौजूद थे. ———————कवि गोष्ठी आयोजित सहरसा शहर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पांचवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर प्रो एहसान शाम की अध्यक्षता में रविवार को एसजेड खां झंझट के आवास पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कवि गोष्ठी में कवियों एवं साहित्यकारों ने मुख्यमंत्री श्री कुमार को बधाई दी. कवि गोष्ठी में समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, असहिष्णुता के विरुद्ध अपने-अपने विचारधारा को व्यक्त किया. इस कवि गोष्ठी में नीरस झा, अधिवक्ता शंभु प्रसाद गुप्ता, मुकेश सिन्हा, मोजिम खां, सैयद तनवीर हुसैन, सैयद तासीर हुसैन सहित कई गणमान्य कवियों एवं साहित्यकारों ने कविता का पाठ किया. ——————-बाइक की टक्कर में एक जख्मी बैजनाथपुर. थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर से पश्चिम सब्जी मंडी के पास दो बाइक के आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार खोजरी निवासी धर्मेन्द्र यादव (45 वर्षीय) बैजनाथपुर चौक से यामाहा बाइक बीआर-19-एफ-2127 से अपने घर जा रहा था कि अचानक दूसरी ओर से तेज गति से आ रही बीआर-19-बी-1947 से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में धर्मेन्द्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि दूसरे चालक दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही दोनों बाइक को शिविर में लाया गया है.
BREAKING NEWS
मंत्री बनाये जाने पर हर्ष
मंत्री बनाये जाने पर हर्ष महिषी. स्थानीय विधायक डॉ अब्दुल गफूर को नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए लालू व नीतीश को बधाई दी है. हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रखंड राजद अध्यक्ष पूर्व मुखिया ललित कुमार, पूर्व सरपंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement