सिमरी : नगरमंगलवार दोपहर सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पिपरा-अलानी घाट के समीप गुप्त सूचना के आधार पर चिड़ैया ओपी पुलिस ने छापेमारी की और एक लोडेड थ्री फिफ्टीन बोर का राइफल बरामद किया़ जबकि अपराधी रुदल यादव भाग निकला. घटना के संबंध मे ओपी अध्यक्ष द्रवेश कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी रुदल यादव पर कई मामले दर्ज हैं,
उसे हथियार के साथ क्षेत्र मे होने की सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते उसकी घेराबंदी की गयी. हालांकि उसे पुलिस के आने का आभास हो गया और पुलिस को देखते ही रायफल छोड़ भागने मे सफल रहा़ ओपी अध्यक्ष द्रवेश कुमार ने बताया कि थ्री फिफ्टीन बोर का रायफल,
तीन जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है. रुदल यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र मे सघन छापेमारी जारी है़ अपराधी के बरामद मोबाइल से कई राज भी खुलने की संभावना है़फोटो-रायफल 7- बरामद रायफल के साथ थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार