सावधान, जिले में 38 घाट हैं खतरनाक घाट पर रहेगी पुख्ता व्यवस्था
सहरसा : सिटीजिले में छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा खतरनाक घाटों को भी चिह्नित किया गया है. प्रशासन ने जिले के आठ थाना क्षेत्रों के 38 घाटों को खतरनाक घाट के रूप में चिह्नित किया है. डीएम व एसपी के द्वारा जारी संयुक्त आदेश में इसे प्रमुखता के साथ रखा गया है.
अधिकारियों ने आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करने व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को खतरनाक घाट के संबंध में प्रचार -प्रसार करने का निर्देश दिया है.मौनी बाबा पोखर भी खतरनाक पतरघट प्रखंड के कहरा स्थित मौनी बाबा कुटी पोखर भी प्रशासन के द्वारा खतरनाक घोषित की गयी है.
इसके अलावे प्रखंड के शीतलपट्टी नदी घाट, विशनपुर नदी घाट, पीपरा नदी घाट भी खतरनाक की श्रेणी में शामिल हंै. महिषी थाना क्षेत्र के कोसी नदी के किनारे -महपुरा घाट, सरौनी घाट, मैना महादलित घाट, लक्ष्मीपुर घाट, सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ पंडिजी घाट, शीतलपट्टी घाट, बेलदारी घाट, भेलवा जीवछपुर घाट, गौर घाट, तीन मुहानी घाट, दाहु भरणा घाट को चिन्हित किया गया है. कनरिया ओपी क्षेत्र के बेलवाड़ा छठ घाट को खतरनाक घाट के रूप में चिन्हित किया गया है.
बसनही थाना क्षेत्र के सोने छठ घाट, बिजलिया घाट, झिटकिया पुल घाट, तहुआ मुसहरी घाट को चिन्हित किया गया है. सोनवर्षा राज के जेम्हरा घाट, लगमा घाट, डुमरा घाट, पदमपुर घाट, मोहनपुर घाट, मैनापुल घाट, मनोरी पुल घाट, सोहा छठ घाट को खतरनाक घाट घोषित किया गया है. सलखुआ के सलखुआ घाट, सितुआहा घाट, बहुअरवा घाट, गौसपुर घाट, मुबारकपुर घाट को चिन्हित किया गया है.
बनमा ईटहरी के बहुअरवा पूर्वी घाट, बहुअरवा पश्चिमी घाट, सुगमा पुल घाट, परसाहा घाट, अकराहा पार मुंदीचक, गोड़याड़ी पार अफजलपुर को खतरनाक घाट के रूप में प्रशासन द्वारा चिह्नित किया गया है. घाट पर ही करेंगे रात्रि विश्राम छठ घाट की सुरक्षा में लगाये गये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों को संध्याकालीन अर्घ्य के बाद घाट पर ही रात्रि विश्राम करने का निर्देश दिया गया है.
विश्राम के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिये रात्रि में बराबर घाटों का निरीक्षण करने को कहा गया है. संबंधित थानाध्यक्ष लगातार गश्ती की व चौकीदार व दफादार की व्यवस्था करेंगे. कर्तव्य से अनुपस्थित पाये जाने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दोनों अनुमंडलों के एसडीओ को दिया गया है.