सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के सतरकटैया बाजार में दीपावली के दिन बुधवार को स्नान कर रही एक गूंगी महिला से युवक ने दुष्कर्म किया. जानकारी के अनुसार दोपहर के समय महिला पंचगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम सुपौल जिला निवासी रामू मल्लाह की झोपड़ी में स्नान करने गयी थी. उसी समय सतर गांव के गोदाम टोला निवासी मो सरफराज वहां पहुंचा व उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
महिला के चिल्लाने पर बगल की झोपडी से निकल कर उष्मा देवी पहुंची और शोर मचाने लगी. तब युवक भाग खडा हुआ. दिवाली की धुन में यह मामला तत्काल तो दबा रहा, लेकिन गुरुवार को यह पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. खोनहा गांव निवासी पीड़िता के पति ने बताया कि उसकी 35 वर्षीय पत्नी मूकबधिर व विकलांग है.
वह सतरकटैया बाजार के खादिपुर चौक के पास चाय व फल की दुकान करती है. पत्नी व तीन बच्चों के साथ रात में वहीं सो जाता है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. इधर गुरुवार को महिला को मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना की खबर फैलते ही बाजार में तनाव की स्थिति बन गयी है. जिसे नियंत्रण करने के लिए पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
दुष्कर्म की घटना पर जिप सदस्य वीणा देवी, प्रवीण आनंद, पूर्व जिप सदस्य बिजेंन्द्र प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुकुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, मुखिया पिंटु कुमार, अरविन्द यादव, निर्मला देवी, जयशंकर सिंह, मनोरंजन पांडेय, पंसस घुरणी देवी, गीता देवी, अनिता देवी, पूनम देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने निंदा की है.