वाहन दुर्घटना में बच्ची जख्मी बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के सौर बाजार-समदा मुख्यमार्ग पर राजीव गांधी सेवा केंद्र के समीप अज्ञात मोटर साइकिल ने एक छह वर्षीया बच्ची को धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते बताया कि अज्ञात मोटर साइकिल सौर बाजार से तेज रफ्तार में समदा की ओर जा रही थी कि अचानक उसी समय मोटर साइकिल चालक ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और पूर्वी चंदौर पंचायत के हनुमाननगर निवासी मो फिरोज की छह वर्षीय पुत्री जन्नती खातून को धक्का मारते हुए फरार हो गया. गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को स्थानीय मुखिया अवधेश कुमार ने इलाज के लिए पीएचसी सौर बाजार पहुंचाया और घायल बच्ची की मां को छह सौ रुपये सहायता राशि मदद के रूप में दी. चंदन ने चलाया जनसंपर्क अभियानमहिषी. मतदान की तिथि सन्निकट होता देख क्षेत्र में राजनीतिक सरगरमी परवान पर है. उम्मीदवार अनवरत जनसंपर्क कर आमजनों को अपने पक्ष में गोलबंद करने की जी तोड़ कोशिश करने में लगे हैं. महिषी विधानसभा क्षेत्र के रालोसपा प्रत्याशी चंदन कुमार साह उर्फ चंदन बागची शनिवार को क्षेत्र के तेघड़ा, बलुआहा, पस्तवार, लहुआर, सरौनी सहित अन्य गांव में आमजनों से संपर्क कर क्षेत्रीय विकास के लिए आशीर्वाद मांगा. श्री बागची ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में परिवर्तन की आंधी चली है व एनडीए के पक्ष में मतदान को सभी वर्गों में खासा उत्साह है. वर्षों से उपेक्षित क्षेत्रवासी जाति-धर्म की चाहरदीवारी से स्वच्छंद व स्वतंत्र होने को बेताब हैं. जनसंपर्क अभियान में हीरेन्द्र मिश्र हीरा, नफीस घोष, मो अफताल, गोपेश्वर यादव, दिनेश साह, पन्नालाल साह, रोहित पासवान, विश्वम्भर यादव, मो अबुल, परमेश्वर सादा, छत्रधारी यादव सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता शामिल थे. प्रशासनिक पहल तेज, वाहनों का अधिग्रहण शुरू महिषी. आगामी पांच नवंबर को संभावित पांचवें व अंतिम चरण के चुनाव को लेकर प्रशासनिक पहल तेज होने लगी है. मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की मंशा से वाहनों का अधिग्रहण कार्य शुरू है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर को बेरिकेटिंग कर सुरक्षित किया गया है. चुनाव आयोग द्वारा बीएलओ को उपलब्ध कराया गया मतदाता परची वितरण का कार्य अंतिम चरण में है. तटबंध के अंदर कोसी व कमला बलान से घिरे कई मतदान केंद्रों पर मतदाता सहित मतदान कर्मियों को नाव की सवारी भी करनी पड़ेगी. सुदूर क्षेत्रों में पुलिस बल की पहुंच सुनिश्चित किये जाने की मंशा से महिषी थाना पुलिस को चार मोटर साइकिल भी उपलब्ध करायी गयी है. स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन संवेदनशील है. पूर्व मुखिया का निधन, पूर्व मंत्री ने जताया शोकपतरघट. समाजसेवी कृष्णवल्लभ प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी व विशनपुर पंचायत की पूर्व मुखिया 72 वर्षीया विमला देवी का शनिवार की रात अचानक हृदयगति रुक जाने से मौत हो गयी. उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे पंचायत सहित आसपास शोक की लहर छा गयी. बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेताओं, जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोगों ने उनके विशनपुर आवास पर पहुंचकर शव पर पुष्पपांजलि करते उनके द्वारा किये गये विकासात्मक व सामाजिक कार्यों की चर्चा की. मृतक को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र अनिल कुमार सिंह ने दिया. शोक व्यक्त करने वालों में बिहार के पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, निवर्तमान विधायक सह जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा, एनडीए की लोजपा प्रत्याशी सरिता पासवान, जिप सदस्य इन्दुभूषण सिंह इन्दु, मुखिया श्रीमती प्रेरणा शास्त्री, पूर्व मुखिया प्रभाकर सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पंसस शंकर कुमार, पैक्स अध्यक्ष अखिलेश सिंह राणा, लोजपा के जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह सहित दर्जनों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की सभा आज पतरघट. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दो नवम्बर को सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के पतरघट प्रखंड के त्रिपुर उच्च विद्यालय जम्हरा के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लोजपा जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के कार्यक्रम में प्रदेश के कई अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे. केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. लिपिक के घर चोरीसहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के गंगजला निवासी लिपिक प्रदीप कुमार के घर चोरों ने चोरी कर ली. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि शनिवार की रात चोरों ने मेरे घर में रखा लैपटॉप, सिलाइ मशीन, पर्स में रखा 5 हजार रूपये सहित अन्य की चोरी कर ली. उन्होने कहा कि भूलवश दरवाजा बंद नहीं कर सका. चार बज नींद टूटने पर देखा कि ग्रील खुला है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. मारपीट व पैसा छीनने का आरोप सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के मछली मार्के ट निवासी मो जाहिद हुसैन ने कुछ लोगों पर मारपीट व पैसा छीनने का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है. दिये आवेदन में पीडि़त ने कहा कि वह अनुराग गली के पास ठेला पर चाउमिन बेच अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. बीते 22 अक्तूबर की रात्रि वेलकम गली निवासी सोनू त्रिपाठी, चंदन शर्मा सहित दो अज्ञात शराब पी रहा था. उनलोगों ने गाली देते पानी की मांग की, मैंने नजर अंदाज कर दिया. जिसके बाद कालर पकड़कर गाली देते गल्ला लेकर भाग गया. जिसमें नौ हजार रुपये थे.
BREAKING NEWS
वाहन दुर्घटना में बच्ची जख्मी
वाहन दुर्घटना में बच्ची जख्मी बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के सौर बाजार-समदा मुख्यमार्ग पर राजीव गांधी सेवा केंद्र के समीप अज्ञात मोटर साइकिल ने एक छह वर्षीया बच्ची को धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते बताया कि अज्ञात मोटर साइकिल सौर बाजार से तेज रफ्तार में समदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement