प्रेक्षक की मौजूदगी में चुनाव कर्मियों का हुआ रेंडमाइजेशन मौके पर चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक रहे मौजूद सहरसा सदर पांच नवंबर को आखिरी चरण में जिले के चारों विस क्षेत्र में होने वाले चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले कर्मियों के लिए द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन कार्य संपन्न किया गया. सभी विस क्षेत्र के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में चुनाव कार्य में कर्मियों को पारदर्शिता के साथ लगाये जाने के उद्देश्य से कम्प्यूटर प्रणाली के तकनीक के जरिये रेंडमाइजेशन किया गया. समाहरणालय स्थित एनआईसी भवन में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एनएन मिश्रा द्वारा कर्मियों का रेंडमाइजेशन का काम पूरा किया गया. मौके पर मौजूद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि तीसरे चरण के रेंडमाइजेशन कार्य पूरा करने के बाद अंतिम तौर पर रेंडमाइजेशन के आधार पर जिन कर्मियों का जिस विस क्षेत्र के लिए रेंडमाइजेशन हुआ होगा उसे उस क्षेत्र के ही चुनाव कार्य में लगाना सुनिश्चित किया जायेगा. मौके पर मौजूद सोनवर्षा के प्रेक्षक हरजीत सिंह, सहरसा के प्रेक्षक टीआर मीणा, सिमरी बख्तियारपुर के प्रेक्षक निर्मल भार्मा ने कहा कि चुनाव कार्य निष्पक्ष व पारदर्शि बनाये रखने के लिए रेंडमाइजेशन कार्य अति महत्वपूर्ण है. रेंडमाइजेशन के आधार पर कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया जाना चुनाव कार्य की निष्पक्षता बनाये रखने में सहायक होता है. प्रेक्षक सुनेंगे शिकायत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव प्रेक्षक बनाये गये निर्मल भार्मा शनिवार को सहरसा पहुंचे और क्षेत्र के चुनाव कार्य का जायजा लिया. उन्होंने आम नागरिक व चुनाव अभ्यर्थी व राजनीतिक दलों से संध्या पांच बजे से छह बजे तक स्थानीय परिसदन में मिलने का समय निर्धारित किया है. साथ ही चुनाव संबंधित किसी भी शिकायत के लिए अपना मोबाइल नंबर-7739559259 के अलावे अपने संपर्क पदाधिकारी अभिषेक आनंद का मोबाइल नंबर-9430696718 जारी किया है. फोटो- चुनाव 27- प्रेक्षक की मौजूदगी में हुआ रेंडमाइजेशन
BREAKING NEWS
प्रेक्षक की मौजूदगी में चुनाव कर्मियों का हुआ रेंडमाइजेशन
प्रेक्षक की मौजूदगी में चुनाव कर्मियों का हुआ रेंडमाइजेशन मौके पर चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक रहे मौजूद सहरसा सदर पांच नवंबर को आखिरी चरण में जिले के चारों विस क्षेत्र में होने वाले चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले कर्मियों के लिए द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन कार्य संपन्न किया गया. सभी विस क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement