17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे बाद हिंदुस्तान की सरजमी पर कदम रखेगी गीता

24 घंटे बाद हिंदुस्तान की सरजमी पर कदम रखेगी गीता पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में तेज हुई हलचलनिरंजन/ आयुष, सिमरी बख्तियारपुरमाह भर पहले पाकिस्तान के लाहौर स्थित ईदी फाउंडेशन में रह रही गीता को स्वदेश लाने की कवायद तेज कर दी गयी है. पाकिस्तान से 26 अक्तूबर को भारत लौट रही गीता के साथ पांच सदस्यीय […]

24 घंटे बाद हिंदुस्तान की सरजमी पर कदम रखेगी गीता पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में तेज हुई हलचलनिरंजन/ आयुष, सिमरी बख्तियारपुरमाह भर पहले पाकिस्तान के लाहौर स्थित ईदी फाउंडेशन में रह रही गीता को स्वदेश लाने की कवायद तेज कर दी गयी है. पाकिस्तान से 26 अक्तूबर को भारत लौट रही गीता के साथ पांच सदस्यीय दल भी आयेगा. इधर भारत सरकार ने भी गीता को दिल्ली लाने के लिए पांच सदस्यीय दल पाकिस्तान भेजा है. पाकिस्तान से गीता को भारत आने में अब 24 घंटे ही शेष रह गये हैं. इसको लेकर भारत और पाकिस्तान में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. ईदी फाउंडेशन में गीता से मिलने वालों का लगातार आना जाना बना हुआ है. ईदी फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी फैसल ईदी ने जानकारी दी कि भारतीय विदेश मंत्रालय के आग्रह पर फाउंडेशन के पांच सदस्य गीता के साथ भारत जायेंगे. गीता के डीएनए व उसके अपनी पुत्री होने का दावा करने वाले का डीएनए टेस्ट के बाद ही गीता उन्हें सौंपी जायगी. उन्होने कहा कि फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार ईदी व बिल्किस बानो ईदी ने करीब 12 वर्ष तक फाउंडेशन में पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा सौंपे जाने के बाद गीता को बड़े ही लाड़-प्यार से पाला है. जनार्दन की तस्वीर रखती है साथबिल्किस बानो ईदी ने बताया कि गीता भारत जाने को लेकर काफी उत्सुक है, गीता अपने पहचाने गये परिजन की फोटो को अपने सीने से लगाकर उनसे मिलने आने वाले लोगों को दिखाती है. और उनके पास जाने का इशारा करती है. उन्होंने कहा कि गीता को स्पेशल देख-रेख की आवश्यकता है. गीता ने हमेशा अपनी शादी और बच्चों के होने से इनकार किया है. गीता ने जब भी कुछ लिखा है उसमें 193 का जिक्र जरुर किया है. 193 क्या गीता के घर का पता है या कुछ और इस बात की पुष्ठि में भी संदेह हैं.चार परिवार ने किया था दावाभारत के चार परिवार ने गीता के अपनी पुत्री होने का दावा किया था. बिहार, झारखंड, तेलांगना व पंजाब के परिवार के दावा करने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल के बाद गीता को परिजनों से मिलवाने की कवायद शुरु की गयी. तेलागंना के कामसन परिवार, अमृतसर के राजेश कुमार व राजदुलारी देवी के साथ ही बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड अन्तर्गत कबिराधाप बाजार निवासी जनार्दन महतो ने गीता के बारे में अपनी पुत्री होने का दावा किया था. इसके बाद विदेश मंत्रालय द्वारा फोटो पहचान के लिए पाकिस्तान भेजा ग, तो गीता ने जनार्दन महतो की पहचान अपने पिता के रूप में की, इसके बाद गीता को भारत लाया जा रहा है. जहां डीएनए मिलान के बाद गीता को उसके परिजनों को दिया जायेगा. गीता के आगमन को लेकर उत्सुकतागीता के भारत आने को लेकर कबिराधाप बाजार में भी काफी उत्सुकता है. गीता के भाई बलराम महतो, चाचा कथेश्वर महतो, सुरेश महतो सिमरी बख्तियारपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए है. गीता के पिता व अन्य परिजन दिल्ली के बिहार भवन में पूर्व से ही पहुंचे हुए हैं. ज्ञात हो कि गीता के कथित पिता जनार्दन महतो का डीएनए सैंपल नई दिल्ली स्थित लेबोरेट्री में भेज दिया गया है. गीता के स्वदेश आने पर उसके डीएनए से जनार्दन महतो के डीएनए का मिलान कराया जायेगा. फोटो- गीता 12- पिता सहित परिजनों की तसवीर के साथ गीताफोटो- गीता 13- सिमरी बख्तियारपुर से रवाना हुए गीता के भाई सहित परिजनफोटो- गीता 14- सामाजिक कार्यकर्ता बर्नी के साथ गीताफोटो- गीता 15- तेलंगाना के एक परिवार ने भी गीता को लेकर किया था दावाफोटो- गीता 16- अमृतसर के एक दंपत्ती ने भी किया था गीता के अपनी बेटी होने का दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें