आठ मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे 18 नावों
सेसरायगढ़ : प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.
निर्वाचन कोषांग प्रभारी व कर्मियों के साथ हुई बैठक में श्री कुमार ने संबंधितों को ससमय कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित कर्मियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया.
कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध निर्वाचन सुसंगत धार के तहत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर कुल 12 कोषांग बनाये गये हैं,
जिसमें 65 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बताया कि तटबंध के भीतर आठ मतदान केंद्र बनाये गये है. मतदाताओं को संबंधित केंद्र तक पहुंचने के लिए नौ घाटों को चिह्नित किया गया है. इन घाटों पर 18 नावों का परिचालन कराया जायेगा. साथ ही सात नावों को सुरक्षित रखा गया है.
मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन द्वारा प्रत्येक घाट पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस मौके पर सीओ शरत मंडल, निर्वाचन प्रभारी नित्यानंद भार्गव,कृष्ण कुमार यादव, विनोद कुमार, शिवानंद प्रसाद, चंद्र शेखर राम, जफीर आलम, सुनील सहगल, सुधांशु शेखर, अनमोल कुमार, प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार, ललित कुमार, प्रदीप कुमार ठाकुर, देवन मुखिया, राजेश कुमार, मंजू कुमारी, निर्मला देवी, देव कांत राम सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.