21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लतौना उत्तर पंचायत के ग्रामीण करेंगे मतदान का बहष्किार

लतौना उत्तर पंचायत के ग्रामीण करेंगे मतदान का बहिष्कार फोटो-06कैप्सन- प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज सड़क नहीं होने की समस्या से परेशान लतौना उत्तर पंचायत के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने इस बाबत गुरुवार को लतौना मिशन परिसर स्थित खेल मैदान में महा पंचायत का […]

लतौना उत्तर पंचायत के ग्रामीण करेंगे मतदान का बहिष्कार फोटो-06कैप्सन- प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज सड़क नहीं होने की समस्या से परेशान लतौना उत्तर पंचायत के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने इस बाबत गुरुवार को लतौना मिशन परिसर स्थित खेल मैदान में महा पंचायत का आयोजन कर सर्वसम्मति से वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने मौके पर एक स्वर में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी लगाया. महापंचायत में शामिल सैकड़ों ग्रामीण महिला व पुरुष मतदाताओं ने कहा कि मुख्यालय को जोड़ने वाली मिशन सड़क की स्थिति पूरी तरह जर्जर है. सड़क में जगह -जगह गड्ढे बन चुके हैं. जिसकी वजह से उक्त सड़क से आवागमन करना दुरूह साबित हो रहा है. बाजार क्षेत्र से तीन किलोमीटर पर स्थित गांव तक आने के लिए रिक्शा वाले भी आने से कतराते हैं और यदि आते भी हैं तो अधिक राशि चुकानी पड़ती है. ग्रामीणों ने उक्त सड़क को काफी महत्वपूर्ण बताते कहा कि यह सड़क मार्ग बभनगामा पंचायत, लतौना उत्तर, लतौना दक्षिण, महेशुवा आदि पंचायत के लोगों के आवागमन का प्रमुख सहारा है. यह सड़क मार्ग बाजार क्षेत्र के वंशी चौक से मिशन होते हुए महेशुवा तक जाती है. इसके निर्माण होने से बाजार क्षेत्र से सहरसा, मधेपुरा जाने वाले लोगों को भी कम दूरी तय करना होगा. साथ ही समय की भी बचत होगी. क्योंकि इस सड़क का संपर्क बघला , श्यामनगर प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से है. जिसका संपर्क श्यामनगर के पास पिपरा -मधेपुरा सड़क मार्ग से भी है. ग्रामीणों ने प्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उक्त सड़क के संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार आवाज उठायी गयी, लेकिन जनप्रतिनिधि व सरकारी अधिकारी समस्या के प्रति उदासीन बने रहे. चुनाव का जब समय आता है तो विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व प्रत्याशी मीठी -मीठी बातें व झूठे आश्वासन देकर भोली -भाली जनता का वोट तो हासिल कर लेते हैं. लेकिन चुनाव बीतने के साथ ही उनके द्वारा किये गये सभी वादे हवा -हवाई साबित होते हैं. ऐसी परिस्थिति में मतदाताओं को अफसोस करने के अलावा कोई चारा नहीं रह जाता है. लिहाजा ग्रामीणों ने इस बार सड़क नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया है. इस मौके पर गजेंद्र यादव, दीप नारायण यादव, विजेंद्र यादव, ललन यादव, पवन यादव, वीरेंद्र यादव, सतीश यादव, प्रकाश कुमार, अनामुल हक, जमील अख्तर, एडवर्ड जैकब, नीलम जोसेफ, मघुलेन मार्टिन, मार्शेल ज्योति, गुड्डू कुमार, मो खलील, मो हलीम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें