36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के दीदार को घर से निकले श्रद्धालु

प्रभात खबर टोली, मधेपुरा:जिले में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह चरम पर है़ शनिवार को विभिन्न दुर्गा मंदिरों में देवी के अष्टम स्वरूप महागौर की पूजा भक्तिभाव से की गयी. रविवार को मां के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हो जायेगी. सोमवार को विभिन्न भावों के साथ मां को विदायी दी […]

प्रभात खबर टोली, मधेपुरा:जिले में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह चरम पर है़ शनिवार को विभिन्न दुर्गा मंदिरों में देवी के अष्टम स्वरूप महागौर की पूजा भक्तिभाव से की गयी. रविवार को मां के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हो जायेगी. सोमवार को विभिन्न भावों के साथ मां को विदायी दी जायेगी.

पर्व को लेकर जिले भर में मां का मंदिर सज धज कर पूरी तरह तैयार है़ माता के प्रतिमाओं को आकर्षक रूप दिया गया है़ माता का मंदिर श्रद्घालुओं से पट चुका है़ रविवार से मेला प्रारंभ होगी इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंध प्रबंध कर रखा है़ जगह-जगह दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर रखा है़ दशहरा को लेकर जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है़

आदेश के मुताबिक प्रतिनियुक्त पदाधिकारी शांतिपूर्ण मेला संपन्न होने तक अपने स्थल पर मौजूद रहेंगे. प्रशासन ने सदर, सिंहेश्वर, कुमारखंड,मूरलीगंज, उदाकिशुनगंज, पुरैनी चौसा, आलमनगर, गम्हरिया, घैलाढ़ थाना क्षेत्रों मे विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है़

मनचलों की ली जायगी खबर: मेला में औरत व लड़कियों के साथ शरारत करने पर पुलिस ऐसे लोगों की जम कर खबर लेगी़

नमाज के समय नहीं निकलेगी जुलूस: सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नमाज के समय किसी जुलूस या अखाड़े को मसजिद के आगे से नहीं गुजरने देगें़ मसंिजद के आगे से गुजरते जुलूस के समय विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है़

बनाये गये नियंत्रण कक्ष: मेला को लेकर सदर थाना में नियंत्रण कक्ष बनया गया है़ दूरभाष संख्या 06476 222031 पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकते है. ़नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में नप के कार्यपालक पदाधिकारी लखींद्र पासवान रहेंग़े

शराब की दुकान रहेगी बंद: मूर्ति विसजर्न और जुलूस के दिन शराब दुकान को बंद रखने का आदेश दिया गया है़ अनुमंडल पदाधिकारी विशेष परिस्थिति में अपने -अपने क्षेत्र में अन्य दिन भी दुकान बंद करा सकते हैं.

सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल है मंजाैरा की दुर्गा पूजा: उदाकिशुनगंज. पूर्णिया व मधेपुरा जिले की सीमा पर स्थित मंजोरा बाजार का मां दुर्गा मंदिर हिंदू-मुसलिम भाइयों के आस्था का केंद्र है़ यह मंदिर सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल कायम कर रखा है़ यही वजह है कि पर्व में मुसलिम समुदाय के लोग हर वर्ष बढ़-चढ़ कर भाग लिया करते हैं़ दूसरे समुदाय के लोग भी मंदिर में पूजा करने पहुंचते हैं़ बताते है कि यहां भक्तो की हर मनोकामना पूर्ण होती है़ मेला समिति के अध्यक्ष रधुवंश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष मिथलेश राम बताते है कि ग्रामीणों के विचार से वर्स 2001 ई में मां की प्रतिमा का निर्माण करा मेला लगाने की प्रथा शुरू की गयी़ कुछ ही वर्ष बाद माता का भव्य मंदिर का निर्माण हुआ़ जब से मेला आरंभ तब से भक्तो की भारी भीड़ लगती है़ आस्था और विश्वास कि ही मिसाल है कि इस मंदिर की माता का बखान करते लोग नहीं थकत़े अष्टमी के दिन पूजा करने पहुंची जाैतेली गांव की सीता देवी कहती है कि पिछले नवरात्र में वे माता के दरबार में पुत्र प्राप्ति की इच्छा व्यक्त की थी जिस इच्छा को माता ने पूरी की़ बहरहाल मां का दरबार पूरी तरह सज चुका है़ भक्तों का सैलाब मंदिर में उमड़ने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें