सहरसा :सहरसा-सुपौल मार्ग पर सुखासन मोड़ के पास शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार 14 लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. वे महिषी स्थित कारू खिरहर स्थान पूजा कर लौट रहे थे. मृतकों में सात लड़क ी, पांच बच्चे व दो वयस्क शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सप्तमी को कारू खिरहर मंदिर में दूध चढ़ाने के लिए आरण व विशनपुर गांव से डेढ़ सौ लोग एक ही ट्रैक्टर से गये थे.
वहां से तेज गति से लौट रहे ट्रैक्टर सुखासन मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसके नीचे दब जाने से दर्जन भर लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिस गड्ढे में ट्रैक्टर गिरी, वह सड़क से करीब 18 फुट नीचे है. घायलों के कराहने की आवाज सुन ग्रामीण दौड़े और लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया.