सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना में पदास्थापित मुंशी सह सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सुमन की शनिवार की सुबह हृदय गति रूक जाने से मौत हो गयी. रात्रि ड्यूटी पर तैनात दारोगा निजामउद्दीन ने बताया कि सुमन करीब रात के 11 बजे अपने कार्य का निर्वहन कर खाना खाकर आराम करने कार्यालय से सटे कमरे में आराम करने चले गये.
सुबह मारपीट कर कुछ लोग थाना आ गये. उसका फर्द बयान लेने हमने चौकीदार नसीब को मुंशी जी से कागज मांगने को कहा. जब चौकीदार मुंशी जी के पास पहुंचा तो देखा कि मुंशी जी अचेत अवस्था में खुली आंख पड़े हुए थे. तुरंत चिकित्सक बुलाया गया, पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मालूम हो कि मुंशी सह सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सुमन इसी थाना में मुंशी से सहायक अवर निरीक्षक पद पर प्रोमोशन भी मिला. ये मूल रूप से मधेपुरा जिला के रहने वाले थे.
उनकी असमय मौत की सूचना पर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद एवं बिहार पुलिस एसोसिएशन सहरसा के मंत्री सुरेन्द्र कुमार यादव ने पहुंच कर जानकारी ली. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे ने बताया कि श्री सुमन नेक व जिंदा दिल इंसान थे. जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, नप अध्यक्ष सीमा गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास कुमार, भाजपा नप अध्यक्ष संजीव भगत, सचिन कुमार आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है.