महिषी : थाना क्षेत्र के राजनपुर बाजार के मुखिया मकेश्वर राम से रंगदारी वसूलते सिरवार निवासी राम बालक पंजियार का 28 वर्षीय पुत्र सवीन पंजियार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मुखिया मकेश्वर ने बताया कि पिछले तीन दिनों से किसी असामाजिक तत्व के द्वारा मोबाइल नंबर 7545 876035 से एक लाख नकद बतौर रंगदारी देने की धमकी दी जा रही थी. मुखिया ने उसे रुपये की बंदोबस्ती के लिए तीन दिनों का समय मांगा .