सोनवर्षाराज: माली खाड़ा मुख्य मार्ग स्थित फतेहपुर के पास स्थित डायवर्सन तथा मोहनपुर धार स्थित पहुंच पथ के सोमवार को हुई तेज बारिश में बह जाने से क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग हो गया. डायवर्सन टूटने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि प्रभात खबर ने अपने एक सितंबर के अंक में टूट गयी है मुख्य सड़क तथा दो सितंबर के अंक में डायवर्सन पर बह रहा पानी शीर्षक से खबर छाप कर संबंधित विभाग को आगाह किया था कि यदि जल्द उपयरुक्त दोनों जगहों की मरम्मत नहीं की गयी, तो प्रखंड मुख्यालय से न केवल सुदूरवर्ती पंचायतों का ही बल्कि मधेपुरा जिले के आलमनगर, खुरहान एवं खाड़ा का भी सीधा सड़क संपर्क कभी भी बाधित हो सकता है. लेकिन संबंधित विभाग बेखबर सोया रहा और आखिरकार सड़क संपर्क बाधित हो गयी.
मालूम हो कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित एवं दस जून 2011 को उदघाटित करोड़ों रुपये की लागत से देहद पंचायत के मोहनपुर धार में बने पुल का संपर्क पथ सोमवार की बारिश में दोनों तरफ से ध्वस्त हो गया, जिससे सहशौल पंचायत समेत सरौनी मधेपुरा रघुनाथपुर, महुआ, बैठ मुसहरी जानेवाले लोगों का सहारा मात्र पांव पैदल ही रहा. अगर संबंधित विभाग चाहती तो थोड़े खर्च में ही इसकी मरम्मत कर इसे काम लायक बना सकती थी. लेकिन संवेदक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और सोमवार की बारिश में ये पूर्णत: ध्वस्त हो गया.