सत्तर कटैया : प्रखंड क्षेत्र स्थित कन्या मध्य विद्यालय सेवाश्रम पटोरी में मंगलवार को छात्रवृत्ति वितरण में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने हंगामा किया. छात्र व उनके अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ नारेबाजी करते उन पर अनियमितता करने का आरोप लगाया. अभिभावकों ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़ी एवं अति पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपेश्वर सिंह द्वारा गड़बड़ी की जा रही है.
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि नियमित विद्यालय आने वाले महादलित बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है. इस संबंध में पूछने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्ग एक से आठ तक के चार सौ 64 बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लिए छह लाख 82 हजार दो सौ रुपया विभाग द्वारा मिला है.
पोशाक की तरह ही 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को ही यह छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है. ऐसे अभिभावक जिनके बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं है. विद्यालय में आकर बेवजह हंगामा करते हैं. अभिभावकों ने विद्यालय प्रधानाध्यापक के विरुद्ध मुखिया से प्रखंड व जिले के पदाधिकारियों को भी आवेदन दिया है.
मालूम हो कि इस योजना के तहत एक से चार वर्ग के बच्चों को 50 रुपया प्रतिमाह, पांच से छह वर्ग के बच्चों को एक सौ रुपया, सात से आठ वर्ग के बच्चों को एक सौ 50 रुपया प्रतिमाह के दर से छात्रवृत्ति दी जाती है.