सहरसा : शुक्रवार की शाम शहर के हटियागाछी मोहल्ले में मधुबनी निवासी नियोजित शिक्षक विकास कुमार ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोड़ियारी में पदस्थापित विकास अपने मामा रुद्रभूषण के घर में रहता था.
घायल के मामा ने बताया कि विकास ने अभी स्कूल से अवकाश ले लिया था. डॉक्टर के अनुसार विकास के गला व हाथ का नस कट चुका है, जिसके कारण शरीर से रक्त का स्नव हुआ है. खबर लिखे जाने तक घटना के सही वजह की जानकारी नहीं मिल सकी थी.