सहरसा सदर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ किये गये राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को आयुक्त के निर्देश पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते डीएम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2015 के आधार पर तैयार निर्वाचक सूची की सभी त्रुटियों को दूर करने को कहा गया है.
त्रुटिरहित शत प्रतिशत मतदाता सूची को लेकर जिला निर्वाचन द्वारा बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक जागरूकता समूह का गठन करने, इसके व्यापक प्रचार -प्रसार शुरू कर मतदाता सूची से संबंधित सभी त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष जोर दिया जायेगा.
एक से अधिक जगह के मतदाता होने व फर्जी मतदाता की समस्या से निजात के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अब सभी मतदाताओं के इपिक कार्ड के साथ आधार नंबर भी जोड़ा जायेगा. डीएम ने कहा कि इपिक को आधार कार्ड से जोड़े जाने को लेकर सभी मतदाताओं का शत प्रतिशत आधार कार्ड बनाये जाने की योजना पर कार्य शुरू किया गया है. मतदाता सूची में दर्ज सभी मतदाताओं के इपिक कार्ड के साथ आधार कार्ड का नंबर भी जोड़ा जायेगा. बैठक में जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विंदुसार मंडल, डीसीएलआर राजीव कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप में देवेंद्र कुमार सिंह ललन आदि मौजूद थे.