सोनवर्षाराज : अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा द्वारा स्पष्ट निर्देश के बावजूद सोनवर्षा स्थित एक मात्र केरोसिन के थोक विक्रेता द्वारा हरे रंग के ड्रम के साथ ही अन्य रंगों के ड्रम में भी केरोसिन तेल की आपूर्ति की जा रही है.
मालूम हो कि आपूर्ति विभाग द्वारा केरोसिन तेल के थोक विक्रेताओं को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी हालत में हरे रंग के ड्रम के अतिरिक्त अन्य रंगों के ड्रम पर डीलरों को केरोसिन की आपूर्ति नहीं की जाये. साथ ही हरे रंग के ड्रम के पेंदी में संबंधित डीलर का नाम स्थान एवं अनुज्ञप्ति संख्या अंकित होनी चाहिए. इसके विपरीत सोनवर्षा कचहरी स्थित केरोसिन के थोक विक्रेता मेसर्स दिलीप केडिया के डिपो पर किसी भी कार्य दिवस में रंग बिरंगे ड्रम में केरोसिन की आपूर्ति होते देखी जा सकती है.
इस गतिविधि से केरोसिन की कालाबाजारी को स्पष्ट रूप से प्रोत्साहित किये जाने का गंभीर कार्य किया जा रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार हरे रंग के ड्रम जिस पर डीलर का नाम, थान एवं अनुज्ञप्ति संख्या अंकित होती है. उसे कालाबाजारी में बेचने से पकड़े जाने का ज्यादा खतरा होता है.
अत: इससे बचने के लिए डीलर जब थोक विक्रेता के पास तेल के उठाव के लिए पहुंचता है तो अनेकों हरे रंग के ड्रम में एक से दो अन्य रंगों का ड्रम भी रख लेता है और डिपो मालिक की साठ–गांठ से हरे रंग के ड्रम के साथ रखे अतिरिक्त रंगों वाले ड्रम को भी भरवा लेता है.
* हरे रंग के अतिरिक्त अन्य रंगों के ड्रम में थोक विक्रेता द्वारा तेल की आपूर्ति किया जाना नियम विरुद्ध तो है ही. लेकिन यदा–कदा किसी डीलर द्वारा नये ड्रम खरीदने पर बिना हरे रंग में रंगे ही तेल का उठाव के लिए थोक विक्रेता के यहां ले आया जाता है.
बिंदेश्वरी पासवान
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सोनवर्षा