17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर से कुचल कर हुई मौत

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक नौ माह के दूधमुंहे बच्चे की मौत हो गयी. आस पास के लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार नौ माह का किटू घर […]

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक नौ माह के दूधमुंहे बच्चे की मौत हो गयी. आस पास के लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार नौ माह का किटू घर के सामने खेल रहा था.
खेलते-खेलते वह सड़क पर चला गया. इसी दौरान वह तेज रफ्तार से आ रही बिना नंबर की टैफे मैसी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जबतक लोग कुछ समझ पाते ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग फरार हो गये. लोगों ने ट्रैक्टर पर केरोसिन तेल छिड़क जलाने का भी प्रयास किया. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर ट्रैक्टर को जब्त कर थाना भेज दिया.
आगजनी का प्रयास
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर जलाने का भी प्रयास किया. ट्रैक्टर सदर इंस्पेक्टर के रीडर धनबिहारी मिश्र का बताया जा रहा है. घटना के बाद रीडर श्री मिश्र लोगों के आक्रोश को भांप घर छोड़ मत्स्यगंधा स्थित गार्ड के पास चले गये.
लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि सरकार ने पुलिस कर्मियों को सपरिवार रहने के लिए आवास दिया है न कि आवास में रह कर व्यवसाय करने के लिए. आखिर किसके आदेश पर पुलिस कर्मी सरकारी आवास में रहकर निजी व्यवसाय करते हैं. बच्चे की मौत पर लोग काफी आक्रोशित दिखे. हालांकि बाद में लोगों का आक्रोश कम हुआ. परिजनों ने थाना में कोई आवेदन नहीं देकर बच्चे के शव को लेकर अपने पैतृक घर चले गये. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे, एसपी गोपनीय के संजय सिंह, मेजर मिथिलेश सिंह, पुअनि द्रवेश कुमार यादव, मो जजा अली, अरविंद मिश्र, सुरेंद्र यादव, सतीश झा, रवींद्र यादव, कारू सिंह सहित अन्य घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी ली. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे ने बताया कि दोनों पक्ष में आपसी सहमति होने की बात सामने आ रही है. अभी तक थाना को आवेदन नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें