सहरसा : बरसात का मौसम शुरू होते ही लोगों को जहां गरमी से राहत मिली है वहीं सब्जी बाजार का पारा दिन-ब-दिन चढ़ता ही जा रहा है. सब्जी की बढ़ती कीमत का खामियाजा आम आदमी से लेकर खास तक को भुगतना पड़ रहा है. गृहिणियों को भी रसोई में रोजाना के भोजन मीनू को तैयार करने में परेशानी हो रही है.
हालांकि लोगों द्वारा महंगाई से बचाव के तौर पर छोले व राजमा का भी सहारा लिया जा रहा है. इसके विपरीत सब्जी पर छायी महंगाई ने नान वेज के बाजार में तेजी ला दिया है. स्थानीय स्तर पर लोगों की पसंदीदा मानी जाने वाली पालक सहित अन्य प्रकार की कई साग भी बाजार से नदारद दिख रही है. इसके पीछे विक्रेता बताते हैं कि वर्षा होने की वजह से साग की पैदावार नहीं हो पा रही है. पौधे पूरी तरह गल चुके हैं. सब्जियों का श्रृंगार मानी जाने वाली टमाटर की आग लगी कीमत ने उपभोक्ताओं को पूरी तरह हलकान कर दिया है.