कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गादी बहियार में गुरुवार शाम ढ़ोली निवासी अंदेव यादव की मौत में चैनपुर गांव के लोगों को मौत का जिम्मेदार बताते हुए दर्ज प्राथमिकी के विरोध में सैकड़ों महिला व पुरुषों ने रविवार को पड़री-बलवाहाट मुख्य सड़क को तीन घंटे जाम कर न्यायिक जांच कराने की मांग की.
सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन, एसडीओ शंभु नाथ झा, डीएसपी कैलाश प्रसाद, समाजसेवी टिपू झा, पूर्व प्रखंड प्रमुख शंभु नाथ झा सहित अन्य ने घटना की जानकारी ले उचित न्याय की बात कही. वही ग्रामीणों का कहना था कि प्राथमिकी में दर्ज कुछ लोग घटना के समय गांव से बाहर गये हुए थे. पुरानी रंजिश के कारण मौत का जिम्मेदार बता लोगों को फंसाया गया है. इस
घटना की उच्चस्तरीय जांच करा न्याय दिलाने की बात कही. क्योंकि घटना के वक्त वर्षा हो रही थी तथा बहियार में बिजली गिरने की भी बात बतायी गई. ग्रामीणों ने कहा कि अगर न्यायिक जांच नहीं करायी गई तो और उग्र आंदोलन किया जायेगा. विधायक श्री रंजन, एसडीओ श्री झा व डीएसपी श्री प्रसाद के न्यायिक जांच के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कराया जा सका.