28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना के तहत वार्ड 38 के 88 लाभुकों को दिया कार्यादेश

सहरसा : नगर परिषद के वार्ड 38 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को सोमवार को नगर परिषद सभा भवन में कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने कार्य आदेश सौंपा. इस दौरान वार्ड के 88 लाभुकों को यह लाभ दिया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन एव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो मसरफ हुसैन के […]

सहरसा : नगर परिषद के वार्ड 38 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को सोमवार को नगर परिषद सभा भवन में कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने कार्य आदेश सौंपा. इस दौरान वार्ड के 88 लाभुकों को यह लाभ दिया गया.

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन एव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो मसरफ हुसैन के द्वारा कार्य आदेश वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले इस लाभ से गरीबों के घर बनने का रास्ता साफ हो गया है. अब गरीबों को भी छतदार मकान मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वार्ड में 88 लोगों को प्रथम फेज में यह लाभ दिया गया है.
जबकि बचे अन्य लाभुकों को भी यह लाभ दिया जायेगा. श्री हुसैन ने कहा कि इस योजना के लाभ से कई परिवार को अब छत मिल सकेगा एवं अपने घर में सुकून से रह सकेंगे. उन्होंने कहा कि बाकी बचे लाभुकों को भी जल्द हीं यह लाभ उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए वे प्रयासरत हैं. मौके पर मो जमीर उद्दीन, मो इसराईल, मो फारुक रजा, महताब आरिफ, समशीर अली, जियाउर रहमान सहित नगर परिषद कर्मी व लाभुक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें