बैजनाथपुर : बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह बथनाह चंदौर पूर्वी के समीप सुधा डेयरी वैन को पास देने के क्रम में पीछे से अलकतरा लदे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
Advertisement
सुधा डेयरी की वैन को ट्रक ने मारी ठोकर घायल चालक-खलासी केबिन में फंसे
बैजनाथपुर : बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह बथनाह चंदौर पूर्वी के समीप सुधा डेयरी वैन को पास देने के क्रम में पीछे से अलकतरा लदे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ठोकर लगने से सुधा डेयरी के वैन चालक व खलासी बुरी तरह […]
ठोकर लगने से सुधा डेयरी के वैन चालक व खलासी बुरी तरह वैन के केबिन में फंस गये. स्थानीय लोगों ने लोहे की रड के सहारे काफी देर तक मशक्कत करने के बाद जख्मी हालात में चालक व खलासी को बाहर निकाला, जिसके बाद सौरबाजार थाना को घटना की जानकारी दी गयी.
घटना की सूचना मिलते ही सौरबाजार थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के निर्देश पर सौरबाजार थाना सअनि अखिलेश कुमार पासवान व मनोज शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद जख्मी चालक व खलासी को पीएचसी ले जाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी वैन चालक सहरसा कहरा वार्ड नंबर दस निवासी चुलहाय राम का पैंतालीस वर्षीय पुत्र हनुमान राम था, जो अपने सहयोगी खलासी सत्तरकटैया प्रखंड के दौरमा निवासी बुधन साह के पच्चीस वर्षीय पुत्र पिंटू गुप्ता के साथ सहरसा से सुधा दूध लदे वैन को लेकर सोनवर्षा जा रहा था. वहीं सुधा डेयरी के वैन का मालिक पूरब बाजार सहरसा निवासी दीपक सिंह बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement