27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारियल विक्रेता ने दिखाया साहस, झपटमार गिरोह के दो सदस्यों को किया पुलिस के हवाले

सहरसा : सदर थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर मास्टर चाभी के साथ चोरी की बाइक एवं झपटमार गिरोह के दो सदस्य व आर्म्स एक्ट के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष […]

सहरसा : सदर थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर मास्टर चाभी के साथ चोरी की बाइक एवं झपटमार गिरोह के दो सदस्य व आर्म्स एक्ट के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

सदर थाना में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष पुनि राजमणि को गुप्त सूचना मिली कि बाइक चोर, झपटमार व आर्म्स के साथ कुछ अपराधी हैं. जिसके बाद कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि चोरी की बाइक के साथ सिरादेयपट्टी निवासी दिलीप शर्मा को मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया गया है.
शहर के अली नगर हटियागाछी रोड से बटराहा निवासी दीपक कुमार को एक कारतूस व बाइक के साथ एवं मारूफगंज निवासी गौतम कुमार जो पूर्व से आर्म्स एक्ट का आरोपी है, को गिरफ्तार किया गया.
इसके अलावे झपटमार गिरोह के दो सदस्य पटुआहा निवासी लक्की झा एवं फकीर टोला निवासी सदत्त अली को तीन लोगों से छीने गये पैसा, मोबाइल, पर्स व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिस पर मामला दर्ज कर नयायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. प्रेसवार्ता में प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, सदर थानाध्यक्ष पुनि राजमणि सहित अन्य मौजूद थे.
तीन लोगों के साथ कुछ घंटों में की थी छिनतई: झपटमार गिरोह के आतंक से परेशान शहरवासियों के सामने एक नारियल विक्रेता ने साहस का परिचय देकर तीन पीड़ितों को उसकी छीनी गयी सामान बरामद कराने में अहम योगदान दिया है. बदमाशों ने तीन लोगों के साथ मंगलवार को छीनतई की घटना को अंजाम दिया था.
नारियल विक्रेता वार्ड नंबर 26 निवासी मो जैनूल ने साहस का परिचय देकर गिरोह के दो सदस्य को पकड़ा. उन्होंने बताया कि वह नारियल बेचने जा रहा था कि बाइक सवार दो युवक ने उसे धक्का मार गिरा दिया. जिसके कारण पॉलीथिन में बंधा सिक्का व दस का नोट जो कुल सौ रुपये था, लेकर भागने लगा. उसने पीछे से पकड़ कर चोर-चोर हल्ला करने लगा. हल्ला पर लोगों की भीड़ जुट गयी और दोनों को पकड़ लिया.
चोर पकड़ाने की बात सुनने पर बसनही थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी नीतिश कुमार पहुंचे तो उसने भी दोनों की पहचान करते कहा कि एक मॉल के समीप उसका पर्स ले लिया. जिसमें 15 सौ रुपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड था.
इसी दौरान कायस्थ टोला के श्रीकांत वर्मा पहुंचे तो उसने भी सहरसा कॉलेज के पीछे से मोबाइल छीनने की बात कही. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी तो पुलिस ने आकर दोनों को हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान मोबाइल, पॉलीथिन में बंधा सौ रुपये जो दस रुपये का नोट एवं सिक्का था एवं पचास रुपये का चार नोट, बसनही थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी नीतिश कुमार का आधार कार्ड बरामद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें