19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगीनिया में आर्मी जवान के 40 हजार रुपये उड़ाये

सिमरी : उड़ीसा के बेलांगी जिले के वडमाल में तैनात आर्मी जवान के साथ उचक्कों ने सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत रंगीनिया के निकट चालीस हजार रुपये पर हाथ साफ कर लिया. बख्तियारपुर थाना को दिए आवेदन में पहाड़पुर निवासी आर्मी जवान रामबहादुर सहनी ने लिखा हैं कि गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब भारतीय स्टेट बैंक […]

सिमरी : उड़ीसा के बेलांगी जिले के वडमाल में तैनात आर्मी जवान के साथ उचक्कों ने सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत रंगीनिया के निकट चालीस हजार रुपये पर हाथ साफ कर लिया. बख्तियारपुर थाना को दिए आवेदन में पहाड़पुर निवासी आर्मी जवान रामबहादुर सहनी ने लिखा हैं कि गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब भारतीय स्टेट बैंक सिमरी बख्तियारपुर से चालीस हजार रुपये निकासी करने के बाद बैग में रखकर टैंपो से पहाड़पुर बाजार जा रहा था.

लगभग ढाई बजे रंगीनिया मंदिर से 200 मीटर आगे गया ही था कि अचानक पहाड़पुर बाजार की ओर से एक बाइक पर दो लड़का बैठा हुआ आया और झपट्टा मार के बैग लेकर भाग गया. मैंने थोड़ा पीछा भी किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
बैग में चालीस हजार रूपये के साथ एक एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एसबीआई का पासबुक सहित अन्य कागजात थे. इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल कर कार्यवाई की जायेगी.
झपटमारों ने छीने 42 हजार रुपये व अन्य सामान
बैजनाथपुर. बैजनाथपुर-घैलाढ़ मुख्य मार्ग स्थित बैजनाथपुर ओपी घैलाढ़ थाना की सीमा पर पैदल चल रही एक महिला की हाथों से झपटमार बैग छीन कर फरार हो गये. उसमें 42 हजार की नकदी सहित अन्य सामान था. जो अपनी लड़की की शादी के लिए महिला ने खरीदा था. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के वासुदेवा निवासी रंभा देवी बतायी गयी. उनके पति रामबहादुर कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं.
उन्होंने कहा कि लड़की की शादी को लेकर सहरसा मार्केट करने गयी थी. मार्केट करने के बाद पैसेंजर ट्रेन से बैजनाथपुर पहुंची और पैदल ही अपने घर चल दी. एक लड़का मेरे पीछे बाइक से आ रहा था. हमें बाइक पर बिठा लिया मुशहरनियां गांव से आगे भगवानपुर जाने वाले रास्ते पर उतारकर हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गया.
32 हजार छीने, विरोध पर मारा चाकू
सहरसा : सहरसा बस्ती वार्ड 38 निवासी सैमउद्दीन ने खस्सी बकरे खरीदने के लिए भेलवा गांव जाने के दौरान यादव चौक से आगे मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों द्वारा 32 हजार रुपये छीनने एवं विरोध करने पर चाकू मार जख्मी करने का आरोप लगाया है. सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी सैमउद्दीन ने अपने फर्द बयान में कहा कि वे खस्सी बकरी खरीद के लिए जा रहे थे कि नामजद चार आरोपी दो बाइक पर सवार हो यादव चौक से आगे सुनसान जगह पर घेर लिया एवं साथ में खरीदारी के रुपये देने को कहा.
रुपये देने से मना करने पर हथियार का भय दिखाकर रुपया छीन लिया. विरोध करने पर आरोपित द्वारा चाकू चला दिया गया. जिससे वह जख्मी होकर गिर गया. हल्ला सुनने पर कुछ लोग जुटे, इससे पूर्व सभी आरोपित भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें