सहरसा : तीन जुलाई से जिले के लोगों को भी रोटा वायरस का वैक्सीन दिया जायेगा. उसी दिन जिला पदाधिकारी वैक्सीन का शुभारंभ करेंगे. यह बातें सोमवार को सदर अस्पताल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सिविल सर्जन डॉ ललन प्रसाद सिंह ने कही.
Advertisement
रोटा वायरस डायरिया रोकने का एक मात्र उपाय वैक्सीन : सीएस
सहरसा : तीन जुलाई से जिले के लोगों को भी रोटा वायरस का वैक्सीन दिया जायेगा. उसी दिन जिला पदाधिकारी वैक्सीन का शुभारंभ करेंगे. यह बातें सोमवार को सदर अस्पताल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सिविल सर्जन डॉ ललन प्रसाद सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि रोटा वायरस वैक्सीन नियमित टीकाकरण में शामिल किया […]
उन्होंने कहा कि रोटा वायरस वैक्सीन नियमित टीकाकरण में शामिल किया गया है. जो बच्चों को रोटा वायरस डायरिया से रक्षा करेगा. उन्होंने कहा कि भारत में पांच वर्ष से कम आयु वाले बच्चों में दस प्रतिशत मृत्यु दर का मुख्य कारण डायरिया ही है.
इससे ग्रसित बच्चों के विकास में भी बाधा पहुंचती है और वह कुपोषण के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में जो रोटा वायरस डायरिया से बच्चों की मृत्यु होती है. उसका 22 प्रतिशत केवल भारत में ही होता है. भारत एशिया का पहला देश है. जिसमें रोटा वायरस वैक्सीन को सर्वभौमिक प्रतिरक्षण कार्यक्रम में शामिल किया गया है.
वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी : सीएस डॉ सिंह ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है. जो बच्चों को अस्पताल में भर्ती होने एवं मृत्यु से रोकती है. वैक्सीन पांच बूंद की खुराक है. खुराक मुख्य रूप से जन्म के बाद छह सप्ताह, दस सप्ताह, 14 सप्ताह की आयु पर दिया जायेगा.
वैकसीन रोटा वायरस संक्रमण की वजह से होने वाली गंभीर डायरिया, होस्पीतलाइजेशन एवं मृत्यु को रोकेगा. उन्होंने कहा कि सात जून को जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग, आइसीडीएस, का कार्यशाला का आयोजन किया गया.
12 से 30 जून तक सभी प्रखंड के एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका की उन्मुखीकरण की गयी. वैक्सीन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी वाह्य प्रतिरक्षण स्थल पर मुफ्त में दी जायेगी. मौके पर उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार, डीआइओ डॉ कुमार विवेकानंद, डॉ अभयकांत श्रीवास्तव, डॉ राजेश वर्मा, प्रबंधक विनय रंजन, बंटेश नारायण मेहता, मजहरूल हसन सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement