27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ट्रेनों में मिलेगा यात्रियों को ताजा खाना वेंडर को अगले सप्ताह दी जायेगी ट्रेनिंग

सहरसा : अब ट्रेन में या प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को परोसा जाने वाला खाना ताजा मिल सकेगा. इसके लिए रेल प्रशासन ने कमर कस ली है. समस्तीपुर डिवीजन के अंतर्गत दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर, नरकटियागंज, खगड़िया आदि स्टेशनों पर फूड सेफ्टी की ओर से वेंडर को अब खानपान चीजों के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. […]

सहरसा : अब ट्रेन में या प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को परोसा जाने वाला खाना ताजा मिल सकेगा. इसके लिए रेल प्रशासन ने कमर कस ली है. समस्तीपुर डिवीजन के अंतर्गत दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर, नरकटियागंज, खगड़िया आदि स्टेशनों पर फूड सेफ्टी की ओर से वेंडर को अब खानपान चीजों के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी.

फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह सहरसा पहुंच कर लाइसेंसधारी वेंडर को खानपान की चीजों को लेकर विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके अलावा प्रत्येक स्टेशनों पर पानी के सैंपल की भी जांच होगी. ताकि जीवाणु युक्त पानी यात्रियों को पीने के लिए ना मिले.
200 दुकानदारों को नोटिस
प्रथम फेज में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया है. इसे पहले प्रशांत मोड़ से बस स्टैंड तक के पीछे वाले हिस्से व गंगजला चौक तक लगभग 200 अवैध दुकानदारों को नोटिस दिया जा चुका है. पंचवटी चौक से इस्लामियां चौक व कारू खिरहर हॉल्ट तक अतिक्रमण हटाया जायेगा. ताकि नयी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो सके.
अवैध दुकानदारों को 24 मई तक डेडलाइन दिया जा रहा है. 25 मई से 30 मई तक के बीच रेल प्रशासन जेसीबी मशीन से अवैध दुकानों को तोड़ेगी. एक-दो दिनों के अंदर जिला प्रशासन को मजिस्ट्रेट नियुक्त के लिए लिखित में सूचना दी जायेगी.
प्रकाश चंद्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें