Advertisement
कोसी महोत्सव में कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध
सहरसा : पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कोसी महोत्सव में बाहर से आये व स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. प्रथम दिन शनिवार को उद्घाटन के बाद स्वरांजलि के कलाकारों व नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुति से दर्शकों में उत्साह का संचार […]
सहरसा : पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कोसी महोत्सव में बाहर से आये व स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. प्रथम दिन शनिवार को उद्घाटन के बाद स्वरांजलि के कलाकारों व नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुति से दर्शकों में उत्साह का संचार हुआ.
जबकि रश्मि ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किए गये मैथिली गीत पर दर्शकों ने जम कर ताली बजायी. जिले की कलाकार रोहिणी सिंह द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. स्मिता झा ने लोक गायन व रिया ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी.
महोत्सव में बनारस से आये कलाकारों ने इंस्ट्रुमेंटल फ्यूजन, वेस्टर्न व क्लासिकल संगीत का बेजोड़ संगम प्रस्तुत किया. टीम में निर्मल यदुवंशी ने तबला वादन का बेजोड़ नमूना पेश किया. पटना से आयी लावण्या राज के शानदार शास्त्रीय नृत्य पर दर्शक झूमने को विवश हुए.
लोक गायिका रंजना झा ने महफिल को भक्ति गीत व होली गीतों से सराबोर कर दिया. वहीं दूसरे दिन विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिता व स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों द्वारा लोकगाथा, गायन, नृत्य की प्रस्तुति दी गयी.
पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन मुक्तेश्वर सिंह मुकेश ने किया. दूसरे दिन देर संध्या बाहर से आये कलाकारों ने प्रस्तुति दी. कृतिका गौतम, नालंदा से आये रंजीत कुमार एवं मुंबई से आये गजल गायक चंदन दास ने प्रस्तुति दी.
दूसरे दिन हुई कुश्ती व कबड्डी प्रतियोगिता
कोसी महोत्सव के दूसरे दिन कुश्ती व बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सदर एसडीओ शंभुनाथ झा, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी शक्ति रंजन ने मैच की शुरुआत की. जिला कबड्डी संघ सचिव मनोरंजन कुमार, आनंद झा ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक के चार एवं बालिका की चार टीम ने भाग लिया.
उन्होंने बताया कि बालक वर्ग में कपिलेश्वर दिलमणि उच्च विद्यालय धरहरा की टीम विजेता बनी. जबकि कलावती उच्च विद्यालय बनगांव की टीम उपविजेता रही. बालिका वर्ग में ओबीसी कन्या उच्च विद्यालय विजेता एवं फूलदाय कन्या उच्च विद्यालय बनगांव उपविजेता रहा.
सफल प्रतिभागी को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आये युवकों ने अपना प्रदर्शन किया. कुश्ती संघ सचिव मेजर हरेंद्र सिंह ने कुश्ती आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कुश्ती में रवि कुमार, सूरज कुमार, नीतीश कुमार, प्रिंस कुमार प्रथम रहे. जबकि धनेश कुमार यादव, दीवाना कुमार, मो फारूक, मो अरबाज दूसरे स्थान पर रहे.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनिल कुमार, प्रमोद झा, सैयद समी अहमद, अंशुमाला सिंह, बुलबुल कुमारी, मुनचुन कुमारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिला खेल पदाधिकारी शक्ति रंजन, अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, डीपीआरओ जयशंकर कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement