21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दारोगा व तीन जमादार इधर से उधर

पुलिस लाइन व विभिन्न थाना में पदस्थापित 11 दारोगा व तीन जमादार को इधर से उधर किया है. जारी जिलादेश में पुलिस लाइन में पदस्थापित पुअनि कमलपति सिंह को डरहार ओपी, पुअनि देवनंदन यादव को नवहट्टा थाना, पुअनि शक्ति कुमार सिंह को सोनवर्षा कचहरी ओपी, पुअनि भूपेंद्र कुमार सिंह को चिरैया ओपी, पुअनि शत्रुघ्न प्रसाद […]

पुलिस लाइन व विभिन्न थाना में पदस्थापित 11 दारोगा व तीन जमादार को इधर से उधर किया है. जारी जिलादेश में पुलिस लाइन में पदस्थापित पुअनि कमलपति सिंह को डरहार ओपी, पुअनि देवनंदन यादव को नवहट्टा थाना, पुअनि शक्ति कुमार सिंह को सोनवर्षा कचहरी ओपी, पुअनि भूपेंद्र कुमार सिंह को चिरैया ओपी, पुअनि शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को बनमा इटहरी, पुअनि सत्येंद्र नारायण सिंह को काशनगर ओपी, बनमा इटहरी में पदस्थापित पुअनि सिद्वेश्वर पाठक को बैजनाथपुर पुलिस शिविर, बलवाहाट में पदस्थापित पुअनि असलम खां को सदर थाना, बैजनाथपुर पुलिस शिविर में पदस्थापित पुअनि अशोक कुमार को बनमा इटहरी, सदर थाना में पदस्थापित पुअनि अरविंद मिश्रा को बख्तियारपुर थाना, डरहार ओपी में पदस्थापित पुअनि अशोक मिश्र को बलवाहाट ओपी, सदर थाना में पदस्थापित सअनि रंजीत ठाकुर को अवकाश शाखा पुलिस केंद्र, पुलिस केंद्र में पदस्थापित सअनि केदार नाथ झा को बनगांव थाना, अवकाश शाखा में पदस्थापित सअनि ब्रजेंद्र कुमार को महिषी थाना स्थानांतरित किया गया है.
:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें